महाराष्ट्र के वर्धा स्थित महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा के तहत वित्त, विपणन, बीमा, बैंकिंग और मानव संसाधन प्रबन्धन में एमबीए और बीबीए के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इनमें प्रवेश शुरू हो गया है। व्यवसाय प्रबन्धन में डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। विश्वविद्यालय के लखनऊ स्थित दूर शिक्षा विस्तार केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ललित किशोर के अनुसार ये पाठ्यक्रम हिन्दी माध्यम में संचालित होंगे। महानगर में फैजाबाद रोड के 8 बी स्थित केन्द्र से प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म और अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है। फॉर्म प्राप्त करने व जमा करने की अन्तिम तिथि पाँच जुलाई है। लेट फीस के साथ यह तिथि 20 जुलाई है।
मुख्य समाचारः
28 जून 2010
वर्धा विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा में एमबीए व अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।