मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जून 2010

यूपीःकोचिंग चलाने पर अब चलेगा विभागीय डंडा

उत्तरप्रदेश में माध्यमिक स्कूलों के जो शिक्षक कोचिंग चलाकर रकम पैदा कर रहे हैं अब उनकी शामत आने वाली है। क्योंकि शिक्षा विभाग विद्यालय की आड़ में कोचिंग चला रहे शिक्षकों के खिलाफ अभियान छेड़ने की तैयारी में जुट गया है। जो शिक्षक इस अभियान में पकड़े जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे शिक्षकों से स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा। विभाग ने यह निर्णय कई अभिभावकों की शिकायत मिलने के बाद लिया है। विभाग का मानना है कि इस कारण स्कूलों में पढ़ाई का माहौल भी खराब हो रहा है।शिक्षा विभाग की मानें तो कई माध्यमिक विद्यालयों के अभिभावक शिकायत कर चुके हैं कि शिक्षक बच्चों पर कोचिंग में आने का दबाव बनाते हैं।

इससे विद्यालयों में छात्रों की उपस्थित का आंकड़ा भी गड़बड़ा जाता रहा है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में तो इस कारण छात्रों की उपस्थिति और भी कम देखी गई है। कोचिंग में प्रवेश लेने वाले बच्चे कई-कई हफ्तों तक विद्यालय नहीं जाते हैं, जबकि शिक्षकों की कोचिंग में छात्रों की भीड़ बराबर बनी रहती है।

कुछ छात्र तो ऐसे होते है जो सीधे प्रोयोगिक परिक्षाओं के वक्त ही विद्यालय में देखे जाते हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नए सत्र इसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में जिलाविद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) एसएस सिंह ने कहा कि कोचिंग संचालित करने वाले शिक्षकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए तैयारी हो रही है।

कई इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर यह अभियान चलाया जाएगा। विभागीय सूत्रों की माने तो परेड, पी रोड, चुन्नीगंज, माल रोड, बिरहाना रोड, गोविंद नगर, कल्याणपुर, सिविल लाइंस, बर्रा- दबौली, गुजैनी और विश्व बैंक क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षक अपने घर और किराए के मकानों में कोचिंग चला रहे हैं(अतुल प्रताप सिंह,दैनिक भास्कर,कानपुर,21.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।