मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जून 2010

मगध विश्वविद्यालयःपदावनत होंगे शिक्षक

मगध विवि के 836 शिक्षकों की पदावनति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पदावनत होने वाले सभी शिक्षकों को बाद में पुन: प्रोन्नति दे दी जायेगी। इसके लिए उनसे आवेदन की मांगी गयी है। कुलपति डा. अरविन्द कुमार ने बताया कि पदावनति के बाद शिक्षकों का बकाया चार माह का वेतन दिया जायेगा। मानव संसाधन विभाग के पत्र के आलोक में विश्वविद्यालय ने शिक्षकों के प्रति कड़ा रुख अपनाया है। कुल 854 शिक्षकों पर पदावनति की गाज गिरेगी। इनमें 18 शिक्षक पदावनति को लेकर न्यायालय चले गये हैं। इसलिए 836 शिक्षकों को ही पदावनत किया जाएगा। इसमें मेरिट और टाइम बांड से प्रोन्नति पाये शिक्षक भी शामिल होंगे। मानव संसाधन विभाग ने माना है कि शिक्षकों की प्रोन्नति सही नहीं की गयी और उनका वेतनमान उस आधार पर निर्धारित किया गया जिस कारण उन्हें पदावनति देकर व्याख्याता पद पर ले आया जायेगा(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,22.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।