मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जून 2010

राजस्थान में सेंट्रलाइज्ड सिस्टम से होगी कॉपियों की जांच

राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से कराए जाने वाले प्रोफेशनल कोर्स एग्जाम्स के रिजल्ट्स में एक्यूरेसी आ सके और वह समय पर घोषित किया जा सके, इसके लिए यूनिवर्सिटी ने परीक्षा कॉपियों की जांच करने के सिस्टम को सेंट्रलाइज किया जा रहा है। राजस्थान यूनिवर्सिटी अपने रिजल्ट्स देर से निकालने और कॉपियों की जांच में गलतियां रह जाने केलिए जानी जाती है, लेकिन अब यूनिवर्सिटी ने अपनी इस छवि को सुधारने का मन बना लिया है। यूनिवर्सिटी की ओर से कंडक्ट होने वाले एग्जाम्स की कॉपियों को जांचने के लिए अब सेंट्रलाइजेशन सिस्टम किया गया है। इसके तहत जांचकर्ताओं की टीम बनाई गई है। इस टीम में राजस्थान के कई जगहों के प्रोफेसर और लेक्चरर होंगे। यह टीम निर्धारित जगह पर बैठकर कॉपियों को जांचेगी। इससे पहले कॉपियां बाहर भेजी जाती थीं। इसमें खर्चा ज्यादा आता था और रिजल्ट भी लेट हो जाता था। स्टूडेंट्स की इस शिकायत को दूर करने के लिए यूनिवर्सिटी ने यह कदम उठाया है। अब होगी रिजल्ट में एक्यूरेसी संेट्रलाइजेशन से स्टूडेंट्स को सबसे बड़ा फायदा होगा कि अब रिजल्ट्स में एक्यूरेसी आ जाएगी, क्योंकि निरीक्षण के लिए बनाई गई टीम में एक्सपर्ट्स शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो पहले यूनिवर्सिटी कॉपियों को जांचकर्ता के घर या फिर अन्य कॉलेजों में जांच के लिए भेजती थी। इससे रिजल्ट तो लेट होता ही था, कॉपियों का सही मूल्यांकन भी नहीं हो पाता था। इसकी मुख्य वजह यह कि जिनके पास कॉपियां भेजी जाती थीं वे ऐसे लोगों से जांच करवाते थे जिनको उस सब्जेक्ट की नॉलेज ही नहीं होती थी। इन सब चीजों से बचने के लिए यूनिवर्सिटी ने यह फैसला लिया है। इससे स्टूडेंट्स की कॉपी का सही मूल्यांकन हो सके और रिजल्ट भी जल्दी आए(किरन सैनी,Dainik Bhaskar,jaipur,15.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।