मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जून 2010

यूपी में जेईई-बीएड परीक्षा आज

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा दोबारा आज जेईई-बीएड (संयुक्त प्रवेश परिक्षा-2010) का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया गया था लेकिन पेपर आउट हो जाने के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। इसलिए दोबारा हो रही परीक्षा में प्रशासन द्वारा विशेष सख्ती बरती जा रही है।

जिसके तहत परीक्षार्थियों के साथ ही कक्ष निरीक्षकों के भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल,पेजर, कैलकुलेटर और इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स लेकर आने में पाबंदी लगा दी गई है। महिला कक्ष निरीक्षकों को हिदायत दी गई है कि वह भी बड़ा पर्स और मोबाइल लेकर कक्ष में न पहुंचे। निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिर चाहे वह परीक्षार्थी हो या कक्ष निरीक्षक। नगर के 190 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में सुबह 8.00 से 11.00 तक और दूसरी पाली में दोपहर 1.00 से शाम 4.00 तक यह परीक्षा होगी। नकल को रोकने और मन्ना भाईयों को पकड़ने के लिए 11 सचल दलों का गठन किया गया है। हर कक्ष में दो कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी।

आदेश दिए गए है कि परीक्षा केन्द्रों से 100 की परिधि में फैक्स और फोटो कॉपी की सभी दुकानें 18 और 19 जून को बंद रहेंगी। शहर में धारा 144 लागू रहेगी। यदि कोई दुकान खुली पायी तो धारा 144 का उल्लघंन माना जाएगा। जिस के तहत दुकानदार के ऊपर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के प्रभारी एडीएम एसएमए रिजवी ने बताया कि परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सुरक्षा के मद्देनजर प्रश्न पत्रों को कोषागार में डबल लॉक में रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि पहली पाली के प्रश्न पत्रों का वितरण सुबह पांच बजे और दूसरी पाली के लिए सुबह नौ बजे किया जाएगा। परीक्षा वाले दिन यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए ट्राफिक पुलिस को खास निर्देश दिए गए हैं। चौराहों पर अतिरिक्त सिपाही तैनात किए जाएंगे। परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्ष व्यवस्था पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। रोडवेज आरएम को भी अतिरिक्त बसों को की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा केंद्रों में बदलाव-

इस बार परीक्षा में कहीं कोई लोचा न हो इसके लिए शहर के 12 सेंटरों में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित केंद्रों के परीक्षार्थी अपना नया प्रवेश पत्र लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.lkouniv.ac.in से (फोटो समेत) लोड कर सकते है। परीक्षा केंद्र में यह प्रवेश पत्र लाना जरूरी होगा। क्योंकि वेबसाइट से डाउनलोड प्रवेशपत्र ही परीक्षा में मान्य होगा। जिन परीक्षार्थियों के केंद्रों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उनके पहले जारी किए प्रवेश पत्र मान्य रहेंगे।

रेलवे ने की विशेष व्यवस्था-

परीक्षार्थियों के साथ आने वाले परिजनों को मिलाकर परीक्षा वाले दिन शहर में करीब 2 लाख लोगों की अतिरिक्त भीड़ उमड़ेगी। सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन में भीड़ के चलते शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बम निरोधक दस्ते स्टेशन में तैनात किया जाएगा।

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जीआरपी ने एसपी रेलवे और शहर प्रशासन को पत्र लिखकर अतिरिक्त फोर्स की मांग की हैं। शुक्रवार की शाम से सभी प्लेटफार्मों में स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स को तैनात कर दिया जाएगा(अतुल प्रताप सिंह,कानपुर,दैनिक भास्कर,18.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।