मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जून 2010

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में हर सीट के लिए कड़ा मुकाबला

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए इस शैक्षणिक सत्र में आवेदकों पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों की डेढ़ हजार सीटों के लिए अब तक ढाई हजार से ज्यादा फॉर्म बिक चुके हैं, जबकि फॉर्म मिलने की अंतिम तिथि में अभी दो लगभग दो हफ्ते बाकी हैं।

इस शैक्षणिक सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों की 1554 सीटों के लिए इस साल कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार इस पिछले शैक्षणिक सत्रों में सीटों के लिए इतनी मारामारी नहीं होती थी।

फॉर्म बिक्री के 17वें दिन बुधवार को 169 फार्म (98 सामान्य, 71 अनुसूचित जाति / जनजाति) बिके। पहले दिन भी फार्मों की बिक्री में छात्रों का अच्छा उत्साह देखने को मिला था, मगर उस दिन केवल 153 फॉर्म बिके थे।

अब तक कुल 2585 फॉर्म (1337 सामान्य, 1248 अनुसूचित जाति / जनजाति) बिक चुके हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन का अनुमान है कि बाकी बचे दिनों में तकरीबन डेढ़ हजार फॉर्म और बिक सकते हैं। ऐसे में हर एक सीट पर लगभग तीन आवेदकों का मुकाबला होगा(Dainik Bhaskar,17.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।