मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जून 2010

भोपाल के पास रेलवे का मेडिकल कॉलेज खुलने की संभावना

निशातपुरा में रेलवे का मेडिकल कॉलेज खोले जाने का रास्ता साफ होने की उम्मीद है। रेलवे के डायरेक्टर जनरल हेल्थ डॉ. रामटके ने हाल ही में यहां का निरीक्षण किया। रेलवे के अफसरों से जमीन और उपलब्ध संसाधनों पर चर्चा की। नई दिल्ली में वे अगले सप्ताह अपने दौरे की रिपोर्ट देंगे। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं।

रेलवे अफसरों की मानें तो एक महीने के भीतर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के आधार पर इसका निर्माण होगा। करीब 300 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में 70 प्रतिशत राशि निजी संस्था या कंपनी की रहेगी तथा शेष राशि रेलवे द्वारा वहन की जाएगी।

जमीन पसंद आई: सूत्रों के अनुसार निशातपुरा क्षेत्र में कोच फैक्ट्री के पास स्थित रेलवे की जमीन डॉ. रामटके को पसंद आई है। उन्होंने रेलवे अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति में इस जमीन पर कॉलेज के लिए उपयुक्त पाया है। रेलवे द्वारा यहां 15 एकड़ से अधिक जमीन चिह्न्ति कर अस्पताल प्रशासन को सौंप दी गई थी।

रेलवे के मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और अस्पताल की क्षमता में इजाफा करने के लिए दिल्ली से डायरेक्टर जनरल हेल्थ ने हाल ही में दौरा किया । उनकी रिपोर्ट के बाद एक महीने में प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

आलोक त्रिपाठी, प्रवक्ता रेलवे अस्पताल

रेलवे द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए निशातपुरा में उपलब्ध करवाई गई जमीन देखने के लिए डायरेक्टर जनरल हेल्थ ने दौरा किया था। अब कॉलेज की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।

पीके अग्रवाल, डीआरएम(दैनिक भास्कर,भोपाल,18.6.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।