मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जून 2010

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट कला और वाणिज्य परीक्षाफल घोषित

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की कला और वाणिज्य परीक्षा में इस साल उत्तर बिहार के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कला में टाप टेन रैंक में उत्तर बिहार के दस और वाणिज्य रैंक में सोलह छात्र-छात्राएं आये हैं। बेटियों ने इस बार भी बाजी मारी है। टाप टेन के सर्वाधिक स्थानों पर बेटियां ही हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गुरुवार को घोषित परीक्षाफल के अनुसार कला में 88.24 व वाणिज्य में 93.41 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। इंटर कला में इस वर्ष कुल 331125 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से 88.24 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहीं। वाणिज्य की परीक्षा 58052 छात्र-छात्राओं ने दी। उत्तीर्णता का प्रतिशत 93.41 फीसदी है। मानव संसाधन विकास मंत्री हरिनारायण सिंह ने इंटर कला एवं वाणिज्य का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर सुबह दस बजे जारी किया। रिजल्ट जारी होते ही साइबर कैफे आदि में अपनी मशक्कत का परिणाम देखने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गयी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो.एकेपी यादव के अनुसार इंटर कला की परीक्षा में 292205विद्यार्थी सफल रहे। परीक्षा में 142191 छात्र एवं 188934 छात्राएं शामिल हुईं थीं। इस वर्ष कला में 36.73 प्रतिशत विद्याथियरें ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है, जबकि पिछले वर्ष 34.23 प्रतिशत छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास थे। उनके मुताबिक इंटर वाणिज्य की परीक्षा में कुल 58032 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 54228 सफल रहे और 2820 असफल रहे। वाणिज्य में 26111 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की। इनका प्रतिशत 44.97 रहा। परीक्षा में 48784 छात्र एवं 9268 छात्राएं शामिल हुई। इनमें से 93.41 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। वाणिज्य में 850 विद्यार्थियों का परीक्षाफल लम्बित है। व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा में कुल 2648 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से 2461 सफल रहे(Dainik Jagran,Patna,11.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।