महादलित टोले के लिए विकास मित्रों के रिक्त पद पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी है। मालूम हो कि सरकार ने करीब आठ हजार विकास मित्रों का चयन किया है, लेकिन अभी दो हजार और विकास मित्र बहाल किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इसी माह इस आशय का निर्देश अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग को दिया है। बिहार महादलित विकास मिशन मैट्रिक पास महादलित परिवार के सदस्यों को विकास मित्र के रूप में नियुक्त करता रहा है, लेकिन अब प्रावधान में छूट मिली है। जिन जगहों पर मैट्रिक पास लोग नहीं मिल रहे हैं, वहां नानमैट्रिक को भी विकास मित्र बनाये जाने की छूट दी गयी है। महिलाओं के लिए योग्यता नानमैट्रिक रखी गयी है। विभाग के मंत्री जीतनराम मांझी के अनुसार दशरथ मांझी कौशल विकास कार्यक्रम के दौरान इसी माह मुख्यमंत्री ने विकास मित्र के बाकी पद पर चयन करने का निर्देश दिया है(दैनिक जागरण,पटना,21.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।