मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जून 2010

हिमाचलःअनुबंधित लेक्चर्स को इंक्रीमेंट

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत विभिन्न कैटेगरी के अनुबंध लेक्चर्स को जल्द ही इंक्रीमेंट का तोहफा मिलने जा रहा है। प्रदेश सरकार ने भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में 11 जून 2009 को जारी किए गए आदेशों में संशोधित वेतनमान 10300—34800 और ग्रेड पे 4200 पर तीन प्रतिशत इंक्रीमेंट देने का प्रावधान किया था, जिसकी अधिसूचना को शिक्षा विभाग ने कारवाई के लिए प्रेषित कर दिया है।

यह आदेश उन सभी अनुबंध शिक्षकों पर लागू माने जाने जाएंगे, जिनकी स्कूलों में नियुक्तियां एक दिसंबर 2009 को या इसके बाद हुई हैं। इसके अलावा वे सभी अनुबंध शिक्षक भी लाभान्वित होंगे, जिनकी नियुक्तियां इस तिथि से पहले हुई है और नए वेतनमान के ऑप्शन दे चुके हैं। प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत अनुबंध लेक्चरर को इस समय प्रति माह 14500 रुपए वेतन दिया जा रहा है। इंक्रीमेंट मिलने से इनके वेतन में लगभग 450 रुपए प्रति माह की वृद्धि होगी।

जानकारी के अनुसार स्कूलों में कार्यरत कई अनुबंध लेक्चरर ऐसे भी हैं जिन्होंने नया वेतनमान लेने की ऑप्शन नहीं दी है। इनको नई नीति के तहत मिलने वाली तीन प्रतिशत की वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिलेगा। शिक्षा विभाग ने इन्हें पुरानी व्यवस्था के तहत ही इंक्रीमेंट देने का निर्णय लिया है। पुराने वेतनमानों के तहत अनुबंध लेक्चरर को 200 रुपए की सालाना वेतन वृद्धि देने का प्रावधान है। यदि इन शिक्षकों का अनुबंध आधार पर सेवा कार्यकाल एक साल से अधिक हो जाता है तो उन्हें पिछले कार्यकाल की भी प्रति वर्ष के हिसाब से 200 रुपए की वेतन वृद्धि को जोड़ा जाएगा।

सात हजार हैं लेक्चर

प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत अनुबंध लेक्चरर की संख्या इस समय सात हजार है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. ओ.पी. शर्मा के अनुसार अनुबंध लेक्चरर को भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के प्रावधानों के अनुसार जल्द इंक्रीमेंट प्रदान करने के निर्देश सभी जिला शिक्षा उपनिदेशकों को जारी कर दिए गए हैं(दैनिक भास्कर,शिमला,22.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।