‘पा’ फिल्म की रिलीज से पहले जब खबर आई कि अमिताभ बच्चन 13 साल के एक बच्चे का रोल कर रहे हैं तो सबको हैरानी हुई। यह बात किसी को हजम नहीं हो रही थी कि 67 साल का एक लंबा-चौड़ा इंसान आखिर 13 साल के बच्चे का रोल कैसे कर सकता है। लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो उनका लुक देखने के बाद ऐसा लगा कि ऐसा भी हो सकता है। एक बुजुर्ग व्यक्ति को 13 साल का बच्चा भी बनाया जा सकता है। उसी तरह ‘दशावतार’ में कमल हसन भी दस अलग-अलग रूपों में नजर आए। ‘अप्पू राजा’ और ‘चाची 420’ में भी उनका हुलिया अलग ही था। पहली नजर में हम इसे करामात ही कहेंगे। और इस करामात के पीछे काम करता है एक मेकअप आर्टिस्ट। यानी मेकअप आर्टिस्ट किसी जवान इंसान को बूढ़ा बना देता है तो बूढ़े इंसान को जवान। यही नहीं, मेकअप में वो ताकत है, जो चरित्र के हिसाब से कलाकार का पूरा व्यक्तित्व बदल दे। मेकअप के सहारे जवान बूढ़ा दिख सकता है और बूढ़ा जवान, सुंदर कुरूप लग सकता है और कुरूप खूबसूरत। बाल नहीं हैं तो बाल आ जाएंगे और हैं तो गायब हो जाएंगे। कहने का तात्पर्य यह है कि मेकअप चेहरे और चरित्र को बदलने में अपना जादुई असर डालता है। इसी के सहारे प्रदर्शनकारी कलाओं में निखार दिखता है। इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण कथकली है, जिसमें कलाकार का मेकअप उसे पौराणिक चरित्र बना देता है।
मेकअप का यही कमाल ब्यूटी पालर्स से होकर गुजरता है। सुंदर दिखने-दिखाने की चाहत व्यक्तिगत रुचि से लेकर व्यावसायिक कौशल तक फैली हुई है। यही कारण है कि मेकअप करना एक खास किस्म का हुनर है। पार्टियों में जाने के लिए किए जाने वाले मेकअप से लेकर कलाकारों के मेकअप तक इसकी उपयोगिता से सभी परिचित हैं, लिहाजा यह मेकअप करना शौक भी हो सकता है और एक कामयाब करियर भी।
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कुछ वर्ष पहले तक करियर के रूप में इसे अच्छी निगाह से नहीं देखा जाता था, लेकिन अब बाजार के बड़े-बड़े नामों ने इसमें सम्मान जोड़ दिया है। कुछ कामयाब नाम हैं- शहनाज हुसैन, भारती तनेजा, वंदना लूथरा, ब्लॉसम कोचर, सिल्वी इत्यादि। इन्होंने मेकअप आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत की और आज बिजनेस ब्रांड के रूप में पूरे देश में जाने जाते हैं।
यही वजह है कि अब मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर करियर बनाने के इच्छुक युवा ट्रेनिंग लेने लगे हैं, ब्यूटी चेन में अच्छी जॉब उन्हें मिलने लगी है और कम पूंजी में खुद का व्यवसाय शुरू करने लगे हैं। लेकिन इसके पीछे जो सबसे जरूरी चीज है, वह है सौंदर्यबोध। अगर आप में सौंदर्य को लेकर सोचने की ताकत है तो आप मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर को नया आयाम दे सकते हैं। फिक्की की ताजा रिपोर्ट से पता चलता है कि ब्यूटी इंडस्ट्री 30 फीसदी की दर से सालाना वृद्घि कर रही है। दरअसल मेकअप एक कला है, और इसके प्रति रूझान भीतर से ही होना चाहिए, तभी कोई मेकअप आर्टिस्ट किसी साधारण व्यक्ति को असाधारण बना सकता है। कुछ समय पहले तक चेहरे पर पाउडर पोत लेना, इत्र छिड़क लेना, दाढ़ी-मूंछ बना लेना ही मेकअप था, लेकिन अब मेकअप का मतलब है दूसरों को सम्मोहित करना। आज मेकअप आर्टिस्ट सिर्फ फैशन मॉडल्स अथवा फिल्मी सितारों की ही जरूरत नहीं है। दूसरी जगहों पर भी इसकी खास डिमांड है।
खासकर शादी के सीजन में इन लोगों की डिमांड बढ़ जाती है। अब तो इसमें भी स्पेशलाइजेशन हो गया है, जैसे कोई सिर्फ दूल्हे का मेकअप करता है तो कोई दुल्हन का। यहां आपको यह बता दें कि हर माध्यम के लिए अलग-अलग मेकअप होता है। टीवी/फिल्मी कलाकारों का मेकअप अलग होता है तो थिएटर में काम करने वालों का अलग। स्टेज आर्टिस्ट का मेकअप टीवी आर्टिस्ट की तुलना में चटक होगा। किसी कैरेक्टर को उसकी उम्र से अलग दिखाना है तो उसका मेकअप अलग होगा, वहीं जले या दाग दिखाने के लिए मेकअप अलग होगा। शहर और वहां की जलवायु के मुताबिक भी मेकअप किया जाता है। जैसे मुंबई में हवा में नमी रहती है, इसलिए पसीने को ध्यान में रख कर ऐसा मेकअप करना पड़ता है कि वह खराब न हो। वहीं राजस्थान में मेकअप के लिए अलग चीजों का इस्तेमाल करना पड़ता है। यह तभी संभव है, जब मेकअप आर्टिस्ट को इसका ठीक-ठीक ज्ञान हो कि स्थान, उम्र और जरूरत के लिहाज से कैसा मेकअप होना चाहिए।
गुण क्या हो?
इस प्रोफेशन में भी करियर बनाने के लिए कुछ विशेष गुणों की दरकार है। सबसे पहले उसमें विजुअलाइजेशन की क्षमता होनी चाहिए कि कौन सा स्टाइल या गेटअप किस पर फबेगा। उसे ऐसा रूप देना कि खुद को देख कर उसमें आत्मविश्वास भर जाए। कभी-कभी कई घंटों तक काम करना होता है, खासकर टीवी और फिल्म की शूटिंग के दौरान। शारीरिक और मानसिक रूप से उसका फिट होना बहुत जरूरी है, तभी वह अपने काम को सही-सही अंजाम दे पाएगा। आप में रंग और उसके असर की बारीक समझ होनी चाहिए। मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपका व्यवहार दोस्ताना होना चाहिए, तभी जिसका आप मेकअप करने जा रहे हैं, उसे बिना उबाए या थकाए उसका मनपसंद गेटअप आप उसे दे पाएंगे। इसके अलावा खुद भी आकर्षक दिखना जरूरी है। फैशन इंडस्ट्री में स्टाइल और ट्रैंड रोज बदलते हैं, इसलिए नई-नई तकनीक, हेयरस्टाइल्स और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट के बारे में उसे अपडेट रहना होगा।
योग्यता क्या हो?
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है और न ही किसी प्रकार की योग्यता की। इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने स्कूल या कॉलेज में कौन सा विषय लिया था। बस आप में इस काम के प्रति लगाव होना चाहिए। अगर ऐसा है तो आपके लिए करियर की राहें आसान हैं। अगर 10वीं या 12वीं पास हैं तो और भी बेहतर।
कोर्स व विषय का चुनाव
इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आप ब्यूटीकेयर के अंतर्गत अन्य विषयों जैसे ब्यूटीशियन, मैनिक्यूरिस्ट, पैडिक्यूरिस्ट, इलेक्ट्रोलॉजिस्ट व अरोमा थेरेपी विषयों में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी संस्थान से भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। संस्थानों द्वारा संचालित कोर्सेज के पाठयक्रम में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, डाइट, सेल्समैनशिप व सैलून आर्गेनाइजेशन से संबंधित थ्योरी पढ़ाई जाती है। वहीं प्रैक्टिकल वर्क के रूप में फेशियल, डिफरेंट टाइप ऑफ मसाज, मेकअप व इलेक्ट्रिक ट्रीटमेंट सिखाया जाता है। इसके तहत एडवांस्ड डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी, डिप्लोमा इन ब्यूटीकल्चर और सर्टिफिकेट कोर्स इन स्किन केयर जैसे कोर्स फिलवक्त प्रचलन में हैं।
कहां-कहां हैं मौके?
फिल्म/टीवी/वीडियो/रंगमंच/फैशन/ विज्ञापन एजेंसियों में तो बेशुमार जॉब हैं ही, तेजी से खुल रहे न्यूज चैनलों में भी मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड है। वर्तमान में फिल्म व टेलीविजन इंडस्ट्री में मेकअप व हेयर ड्रेसिंग एक्सपर्ट की मांग बढ़ती जा रही है। इन एक्सपर्ट्स को फिल्म इंडस्ट्री में आर्टिस्ट के नाम से जाना जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि स्टूडियो की चकाचौंध लाइट में एक्टर का मेकअप कैसे किया जाता है। बतौर फ्रीलांस भी इसमें हैं ढेरों काम। फैशन आर्गेनाइजर, ब्यूटी पार्लरों, सिलेब्रिटीज के लिए बड़े पैमाने पर काम है।
प्रशिक्षण शुल्क
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए विभिन्न संस्थानों में फीस के तौर पर 10 हजार से 50 हजार लिए जाते हैं। बड़े ब्रांड वाले संस्थानों में प्रशिक्षण शुल्क ज्यादा हो सकता है। कुछ तो ब्यूटी पार्लर से प्रशिक्षण लेकर भी शानदार करियर बना लेते हैं।
मेकअप आर्टिस्ट के प्रमुख संस्थान
शहनाज हुसैन वुमन वर्ल्ड इंटरनेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ ब्यूटी
पता- नई दिल्ली, एम-84 ए, ग्रेटर कैलाश, पार्ट वन, नई दिल्ली-48। इसके अलावा कनॉट प्लेस, खान मार्केट आदि में इसकी शाखाए हैं।वेबसाइट- www.shahnazinstitute.in शहनाज हुसैन की ख्याति सिर्फ हिन्दुस्तान में ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है। बात चाहे ब्यूटी प्रोडक्ट की हो या फिर प्रशिक्षण की, इसका कोई मुकाबला नहीं। उनके प्रशिक्षण देने का तरीका बिल्कुल अलग है। वीडियो क्लासेज के साथ ग्रूमिंग भी बेहतर ढंग से कराई जाती है। बात चाहे हेयर की हो या ब्यूटी केयर की। शहनाज हुसैन वुमन वर्ल्ड इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी से डिप्लोमा एंड सर्टिफिकेट कोर्सेज इन ब्यूटी कल्चर कराया जाता है।
मेकअप आर्टिस्ट के अन्य प्रमुख संस्थान
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, बहावलपुर हाउस, नई दिल्लीwww.nsd.gov.in
भारती तनेजाज़ एल्प्स एकेडमी ऑफ हेयर डिजाइनिंग एंड ब्यूटीwww. Alpsbeautyacademy.com
ब्लॉसम कोचर्स पिवट प्वाइंट, चेन्नईwww.beautyeducationindia.com
वीएलसीसी, दिल्ली, मुंबईwww.vlccinstitute.com
इंटरनेशनल फिनिशिंग एकेडमी, मुंबई www.ifa.ind.in
पर्ल एकेडमी ऑफ फैशनwww.pearlacademy.com
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, पुणेwww.ffiindia.com
आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट)www.iti.com
कोचिंग संस्थान
मेकअप में प्रशिक्षण लेने के लिए पहले किसी कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेने की जरूरत महसूस नहीं होती है। ब्यूटी पार्लर/स्पा सेंटर में काम करके ही करियर की राहें आसान हो जाती हैं।
स्कॉलरशिप
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में स्नातक स्तर पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, लेकिन मेकअप यहां पाठयक्रम का एक हिस्सा भर है। बाकी संस्थानों में स्कॉलरशिप जैसा कोई प्रावधान नहीं है।
एजुकेशन लोन
कुछ राष्ट्रीयकृत बैंक किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से कोर्स करने के लिए एजुकेशन लोन देते हैं, लेकिन इनकी फीस इतनी कम है कि एजुकेशन लोन की जरूरत नहीं पड़ती।
नौकरी के अवसर
वर्तमान में फिल्म व टेलीविजन इंडस्ट्री में मेकअप व हेयर ड्रेसिंग एक्सपर्ट की मांग बढ़ती जा रही है। इन एक्सपर्ट्स को फिल्म इंडस्ट्री में आर्टिस्ट के नाम से जाना जाता है। बतौर फ्रीलांस भी इसमें हैं ढेरों काम। फैशन आर्गेनाइजर, ब्यूटी पार्लरों, सिलेब्रिटीज के लिए बड़े पैमाने पर काम है।
वेतन
इस क्षेत्र में आने वाले को बहुत ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता। प्रशिक्षण और इंटर्नशिप के दौरान ही आपकी कमाई होने लगती है। शुरुआती सैलरी 8 से 10 हजार मिलती है, लेकिन 5 साल के भीतर आप हर महीने 30 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। एक बार आपका नाम हो गया तो आकाश ही सीमा है। कुछ कलाकार साल में 5 लाख रुपये या इससे अधिक भी कमा लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ विज्ञापन एजेंसी द्वारा शुरू की गई कैंपेन में एक दिन में ही आपकी कमाई 1500 से 3000 रुपये तक हो सकती है।
एक्सपर्ट व्यू
नए ट्रैंड्स और तकनीक की जानकारी रखना जरूरी
भारती तनेजा, सौंदर्य विशेषज्ञ, (एल्प्स एकेडमी ऑफ हेयर डिजाइनिंग एंड ब्यूटी)
यह बहुत ही आर्टिस्टिक फील्ड है। अगर आपकी रुचि है और थोड़ा सौंदर्यबोध है तो इससे बेहतर फील्ड हो ही नहीं सकती। लेकिन इनोवेशन भी जरूरी है। आज के फैशन ट्रैंड को समझों। यह भी ध्यान रखें कि किस फेस पर किस तरह का मेकअप फबेगा, क्योंकि हर फेस का अलग-अलग मेकअप होता है। दूसरी अहम बात यह कि हर दिन मेकअप में कुछ न कुछ नया इन्वेंशन होता है। फिलवक्त प्रचलन में है एयरब्रश मेकअप। इसके अलावा ट्रांसपेरेंट मेकअप, पार्टी मेकअप, नाइट मेकअप, ब्राइडल मेकअप, रिसेप्शन मेकअप, मूवी मेकअप, रॉयल मेकअप, सिलिकन मेकअप, स्प्रे मेकअप जैसे मेकअप खूब प्रचलन में हैं। इसके अलावा आपको न्यू ट्रैंड्स और तकनीक की जानकारी रखना बहुत जरूरी है। आपको मार्केटिंग भी आनी चाहिए। अगर ऐसा है तो आपको जल्द ही तरक्की मिलेगी। मुङो लगता है कि यह बहुत ही डिमांडिंग फील्ड है। सबसे कम वक्त में इसकी ट्रेनिंग ली जा सकती है और लाखों कमाये जा सकते हैं।
15 दिन से लेकर 4 महीने की ट्रेनिंग में ही आप सब कुछ सीख सकते हैं, बाकी तजुर्बे के आधार पर आप तरक्की करते रहते हैं। ब्यूटी पार्लर से लेकर न्यूज चैनल्स में इनके लिए रोजगार हैं। बतौर फ्रीलांसर भी कमाई का बेहतर स्कोप है। इसकी ट्रेनिंग के लिए 10 हजार से लेकर 50 हजार तक खर्च कर करियर बना सकते हैं। खास बात यह कि अब मेकअप के साथ हेयर केयर भी जुड़ गया है।
परामर्श
परवीन मल्होत्रा, निदेशक, करियर गाइडेंस इंडिया
फोन से मिले पाठकों के प्रश्नों के उत्तर
मैंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मैं अपना करियर बतौर मेकअप आर्टिस्ट बनाना चाहता हूं। इसके लिए कौन से संस्थान में एडमिशन ले सकता हूं। -मलय भारद्वाज, सफदरगंज, नई दिल्ली
अगर मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको कॉस्मेटोलॉजी में ऐसा कोर्स करना चाहिए, जिससे यह समझ विकसित हो कि विभिन्न परिस्थितियों में कैमरे के लिहाज से कैसा मेकअप जरूरी होता है। मेकअप आर्टिस्ट के उपलब्ध अच्छे कोर्सेज में थ्योरी व प्रेक्टिकल दोनों शामिल होते हैं। वैसे तो देश में अनेक संस्थान हैं, जहां से आप मेकअप आर्टिस्ट बनने की ट्रेनिंग ले सकते हैं। इनमें कुछ प्रमुख संस्थान हैं-निफ्ट(नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी), पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, पिवट प्वॉइन्ट इंडिया, वी एल सी सी इंस्टीटय़ूट, वुमन वर्ल्ड इंटरनेशनल और निफ्ड।
मैंने इसी साल आर्ट विषय में ग्रेजुएशन किया है और मेकअप के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता हूं। कृपया मुझे इससे संबंधित जरूरी योग्यता के बारे में बताएं। -विनीत गुप्ता, कानपुर
फैशन, एडवरटाइजिंग, टेलीविजन व फिल्म इडस्ट्री में जरूरत के अनुसार एक्सपर्ट मेकअप की जरूरत होती है। मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आप में कुछ विशिष्ट योग्यताएं होनी चाहिए, मसलन विभिन्न क्षेत्रों में महारत-ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप, मेकअप फॉर टेलीविजन, फिल्म, फोटोग्राफी आदि की जरूरत के अनुसार आपको मेकअप की समझ होनी बेहद जरूरी है। अगर आप फ्रीलांस के तौर पर बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम करना चाहते हैं तो आपको इस क्षेत्र में एडवांस ट्रेनिंग भी लेनी चाहिए। आपको किएटिव होने के साथ-साथ व्यक्ति के फीचर व त्वचा के अनुसार रंगों का इस्तेमाल करने की समझ होनी चाहिए।
मैं 12वीं कक्षा की स्टूडेंट हूं। मैं सचमुच टीवी या फिल्म मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती हूं। इसमें क्या काम करना होता है। सामान्य ब्यूटीशियन कोर्स करने से इसमें कोई फायदा होगा।-अंजलि, रोहिणी, नई दिल्ली
टीवी- फिल्म मेकअप आर्टिस्ट और फैशन-पार्टी मेकअप आर्टिस्ट में अंतर होता है। फिल्मों में किरदार के रूप-रंग के अनुसार मेकअप आर्टिस्ट को काम करना होता है। कभी फिल्म कलाकार को डरावना रूप देना होता है तो कभी बीते जमाने में मेकअप के जरिए कलाकार को उस समय में पहुंचाना होता है। कभी नकली पंखों से तो कभी नकली नाखून से आर्टिस्ट को आवश्यक लुक देना होता है।
अगर आप ने ब्यूटीशियन कोर्स किया है तो ये आपके करियर के लिए जरूर फायेदमंद होगा। एक नए व्यक्ति के मुकाबले आप में मेकअप की अधिक समझ होगी।
काम ज्यादा है, करने वाले कमभावना डुडेजा, (मेकअप आर्टिस्ट एंव हेयर स्टाइलिस्ट)
मेकअप शुरू से ही मेरी हॉबी रही है। दसवीं करने के बाद ही मैंने तय कर लिया था कि इसी में करियर बनाना है। मैंने आईटीआई से स्किन एंड हेयर केयर का कोर्स किया। जल्द ही पीतमपुरा स्थित एक ब्यूटी पॉर्लर में जॉब मिल गई। फिर एल्प्स एकेडमी ऑफ हेयर डिजाइनिंग एंड ब्यूटी इंस्टीटयूट में काम मिल गया। इससे राहें थोड़ी आसान हो गईं। बीते दो साल से आज तक न्यूज चैनल में बतौर मेकअप आर्टिस्ट एंव हेयर स्टाइलिस्ट जॉब कर रही हूं। इस फील्ड में करियर बनाने वालों से मैं यही कहूंगी कि ब्यूटी का पूरा कोर्स करें। स्किन, मेकअप, हेयर ड्रेसिंग यह पूरा एक पैकेज है। पहले इस फील्ड में करियर बनाने वालों के लिए योग्यता जरूरी नहीं थी, मगर अब बहुत अहम हो गया है। लेकिन योग्यता से भी ज्यादा जरूरी है नए-नए ट्रैंड और तेजी से बदलते फैशन की जानकारी, साथ ही अंग्रेजी का ज्ञान, क्योंकि आपके पास हर तरह के क्लाइंट आते हैं। मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। हर किसी को खूबसरूत दिखने की चाह है। मैं आपको बता दूं कि मेकअप आर्टिस्ट कभी बेरोजगार नहीं रह सकता। यहां काम ज्यादा है, मगर काम करने वाले कम हैं। मीडिया इंडस्ट्री में बूम के चलते आर्टिस्ट की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। सैकड़ों की संख्या में न्यूज और एंटरटेनमेंट चैनल हैं। वहां शिफ्टों में काम होता है। ऐसे में 4-5 मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत तो रहती ही है। मैं तो यही कहूंगी कि युवाओं के लिए यह बेहतरीन करियर हो सकता है। बस लगन के साथ काम शुरु करने की जरुरत है(फजले गुफरान,Nai Dishayen,Hindustan,22.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।