मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जून 2010

यूपी में डायट पर बीटीसी की फीस बढ़ाने का दबाव

यदि प्राचार्यो के प्रस्ताव पर शासन की मुहर लग जाती है तो यूपी में जुलाई सत्र से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) से बीटीसी कोर्स कर पाना आसान नहीं होगा।

डायट के प्राचार्यो का कहना है कि निजी बीटीसी कॉलेजों के मुकाबले डायट का शुल्क नगण्य है और प्रशिक्षण खर्च ज्यादा। प्राचार्यो की इस की रिपोर्ट पर शासन गंभीरता से विचार कर रहा है। संभावना है कि बीटीसी प्रशिक्षण का नया सत्र शुरू होने से पहले शुल्क बढ़ोतरी की घोषणा कर दी जाएगी।

डायट से दो वर्षीय बीटीसी कोर्स करने पर अभ्यर्थियों को कुल 850 रुपये देने पड़ते हैं। इसमें पंजीकरण शुल्क, पुस्तकालय खर्च, बिल्डिंग शुल्क, खेल शुल्क, प्रयोगात्मक परीक्षा और परीक्षा शुल्क सहित कई अन्य शुल्क शामिल रहते हैं। इतने कम शुल्क में अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित कराने में डायट के प्राचार्यो ने असमर्थता जताई है। प्राचार्यो ने शासन को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि बीटीसी प्रशिक्षण के बढ़ते हुए खर्च को देखते हुए फीस बढ़ाई जाए। उनका तर्क है कि यही अभ्यर्थी निजी बीटीसी कॉलेजों से कोर्स करने पर प्रति सेमेस्टर 22 से 44 हजार रुपये तक शुल्क देने के लिए तैयार रहते हैं। इसके मुकाबले डायट का शुल्क नाममात्र है।

इस रिपोर्ट पर शासन गंभीरता से विचार कर रहा है। शासन के सूत्रों का कहना है कि बेसिक शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक के बाद इस पर निर्णय किया जाएगा। संभावना है कि डायट के एक-एक सेमेस्ट का शुल्क 10 से 15 हजार रुपये तक होगा।


एक-एक सीट के लिए होगी मारामारी
इलाहाबाद। बीटीसी के एक-एक सीट के लिए मारामारी होगी । प्रत्येक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बीटीसी की 200 सीटें हैं। निजी कॉलेजों की तुलना में शुल्क कम होने की वजह से अभ्यर्थियों का जोर डायट में प्रवेश के लिए होता है। पिछली बार विशिष्ट बीटीसी के 60 सीटों के चयन के लिए 40 हजार आवेदन पत्र आए थे। इस लिहाज से देखा जाए तो बीटीसी के आवेदकों की संख्या लाख पार करेगी। डायट के प्राचार्य संजय सिन्हा का कहना है कि बीटीसी कोर्स के लिए सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड सहित अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में मेरिट ज्यादा ऊपर जाएगी।

बीटीसी सीटों की प्रदेश में स्थिति-
कुल डायट : 71
एक-एक डायट में कुल सीट : 200
डायट में कुल बीटीसी की सीटें : 14,200
निजी क्षेत्र के बीटीसी कॉलेजों को मिली मान्यता : 47
निजी क्षेत्र के बीटीसी कॉलेजों में कुल सीट : 2350
लम्बित कॉलेज जिनको कोर्स चलाने की अनुमति मिलनी है : 137
इन कॉलेजों में होगी कुल बीटीसी की सीटें : 6850

(हिंदुस्तान,इलाहाबाद,1 जून 2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।