अगर आपकी इच्छा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उप निरीक्षक बनने की है तो तैयार हो जाइए। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एक हजार रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
इसका विज्ञापन शनिवार को जारी कर दिया गया। सोमवार से आवेदन शुरू होगा। इसकी अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गई है। इसके लिए 21 से 25 वर्ष तक के स्नातक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। इसका पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा। यह परीक्षा 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसमें चयनित अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा/चिकित्सा परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण में शामिल होना होगा।
इस भर्ती परीक्षा में महिलाएँ भी आवेदन कर सकती हैं। कुल एक हजार पदों पर भर्ती की जानी है, जिनमें से 900 पद पुरुषों के हैं और बाकी 100 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं। पुरुषों के 900 पदों में से 455 अनारक्षित हैं जबकि 135 अनुसूचित जाति, 67 अनुसूचित जनजाति तथा 243 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। महिला अभ्यर्थियों के 100 पदों में से 51 पद अनारक्षित हैं जबकि 15 पद अनुसूचित जाति, सात अनुसूचित जनजाति और 27 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस प्रकार कुल एक हजार पदों में से 506 अनारक्षित हैं जबकि 150 अनुसूचित जाति, 74 अनुसूचित जनजाति और 270 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। दस फीसदी पद एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित किए गए हैं।
बेली रोड स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक एके मिश्र ने बताया कि आवेदकों की अधिक संख्या के कारण लिखित परीक्षा से पूर्व आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी नहीं की जाएगी। आवेदकों की जिम्मेदारी है कि वह आवेदन से पहले इस बात की जाँच कर लें कि वह शैक्षिक योग्यता, उम्र आदि अन्य योग्यता को पूरा करते हैं या नहीं। लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों से उम्र, शैक्षिक योग्यता आदि के प्रमाण पत्र लिए जाएँगे(हिंदुस्तान,इलाहाबाद,1 जून,2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।