मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 जून 2010

बिहार में इस साल एक लाख शिक्षक की बहाली

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सूबे में इस साल एक लाख नये शिक्षकों की बहाली की जाएगी। इनमें करीब पैंतीस हजार शिक्षकों की बहाली हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में तथा करीब 65 हजार शिक्षकों की नये सिरे से बहाली होगी। पुलों के शिलान्यास और उद्घाटन करने गोपालगंज आए श्री मोदी ने स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि चार माह बाद सरकार का पांच साल पूरा होगा और तबतक प्रदेश में पांच लाख नई बहाली का कार्य भी पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य तथा कृषि क्षेत्र में सरकार ने काफी कार्य किया गया। श्री मोदी ने कहा कि आज 35 साल बाद मौका आया है कि पूरे प्रदेश के सभी प्रखंडों में बीडीओ तथा सीओ के सभी पद भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि महादलितों के विकास के लिए प्रत्येक पंचायत में विकास मित्रों की बहाली की गई है। इन विकास मित्रों को अब सरकार साइकिल उपलब्ध कराएगी ताकि प्रखंड व अनुमंडल तक पहुंचने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि कृषि को बढ़ावा देने में सरकार प्रयत्‍‌नशील है। प्रत्येक दस गांवों पर एक विषय वस्तु विशेषज्ञ की बहाली की प्रक्रिया चल रही है। अब प्रदेश के हरेक ग्राम पंचायत में एक कृषि सलाहकार की बहाली की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर की व्यवस्था को अब सुदृढ़ किया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को देखने के लिए एक-एक पदाधिकारी की नियुक्ति पर भी सरकार विचार विमर्श कर रही है। (दैनिक जागरण,पटना,3 जून,2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।