मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जून 2010

इलाहाबाद में भी कट ऑफ में दो से तीन फीसदी बढ़ोतरी होगी

पिछले साल की तुलना में बारहवीं का परिणाम अच्छा होने से कट ऑफ में दो से तीन फीसदी अंकों की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। शहर के कॉलेजों में मिशन एडमिशन की तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है। पारंपरिक कोर्स में छात्रों को रुझान बढ़ने की उम्मीद है। पिछली बार बीकॉम और व्यावसायिक कोर्स में नामांकन के लिए मारामारी मची थी।

इन दोनों कोर्स के अलावा कमेस्टी ऑनर्स, बायोटेक और बीजेएमसी छात्रों को लुभा रहा है। डीएवी कॉलेज में होटल उद्योग से जुड़े कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। ऐसे में छात्रों को पिछले साल की तुलना में कई विकल्प होंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इनमें नामांकन के लिए 65 से 70 फीसदी अंकों की आवश्यकता होगी। महिला कॉलेज के प्राचार्य के के जैन के अनुसार व्यवसायिक कोर्स में अधिक रुझान रहता है। इसका कट ऑफ अन्य पारंपरिक कोर्स से अधिक होता है।

पिछले साल की कट ऑफ लिस्ट

नेहरू कॉलेज


बीए जनरल 59
बीसी 64
एससी 63.4
बीबीए जनरल 71
बीसी 74.2
एससी 71.6
बीसीए जनरल 69.6
आरक्षित 71.6
बी कॉम ऑनर्स 69
बी कॉम पास 60.8
इंग्लिश ऑनर्स 63
बीएससी, कंप्यूटर 64.4
एमए इंग्लिश 64.7

गर्ल्स कॉलेज

बीए जनरल 58.8
बीसी 40.2
एससी - कंपार्टमेंट के सभी पंद्रह छात्राएं
बीजेएमसी जनरल 48.4
बीसी 54.2
एससी 54
बीबीए जनरल 67
बीसी 51
एससी 52
बीकॉम जनरल 64.8
बीसी 53.6
एससी 42

डीएवी कॉलेज

बी कॉम(जनरल) 63.2
बीकॉम(एड एण्ड सेल्स)50
बीकॉम(कंप्यूटर) 52
बीकॉम(टेक्स) 65
बीबीए(जनरल) 63
बीबीए(कैम) 67.6
बीएससी(कंप्यूटर) 66
बीसीए 62
बीए 59
बीए(मार्केटिंग) 56
एमकॉम 54
एमएसी(कंप्यूटर) 51

(हिंदुस्तान,इलाहाबाद,1 जून,2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।