कोंकण के अंदरूनी इलाकों में मौजूद गोलप में इस सप्ताह से अंग्रेजी माध्यम का एक स्कूल शुरू होने जा रहा है जिससे इससे इस पिछड़े क्षेत्र के वंचित बच्चों को भी आधुनिक जगत से रूबरू कराने में मदद मिलेगी।
रत्नागिरि जिले के गोलप में करीब 10 एकड़ क्षेत्र में बन रही इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत स्कूल की शुरुआत 24 जून से होगी। यह स्कूल पूर्व प्राथमिक श्रेणी से लेकर 12वीं कक्षा तक होगा। इससे महाराष्ट्र के इस अल्पविकसित तटवर्ती क्षेत्र में शिक्षा से जुड़ी जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।
इस स्कूल महादेव विद्यालयको स्थापित करने की पहल रितू छाबडि़या की है जो मुकुल माधव फाउंडेशन की प्रबंधन न्यासी हैं। यह संस्थान राज्य के पिछड़े क्षेत्रों में एक दशक से अधिक समय से स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और समाज कल्याण गतिविधियां चला रहा है।
रितू ने कहा, स्कूल के पहले शैक्षणिक वर्ष 2010-2011 के लिये अच्छा प्रतिसाद मिला है। इसके तहत नर्सरी से लेकर पूर्व-प्राथमिक स्तर की कक्षाएं शुरू होंगी। उम्मीद है कि हमें राज्य के शिक्षा विभाग से स्कूल को कक्षा पहली से 12वीं तक चलाने की अनुमति भी जल्द ही मिल जाएगी। हमारी अगले वर्ष से पेशेवर शिक्षा कार्यक्रम शुरू करने की भी योजना है। यह स्कूल परियोजना फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से दान दी गई जमीन पर विकसित हुई है(नवभारत टाइम्स,पुणे,20.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।