मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 जून 2010

जो पद खत्म हो चुके उनकी भर्ती का छपवाया विज्ञापन

उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों की भावनाओं से खिलवाड़ शुरू कर दिया है। राज्य के लोक सेवा आयोग ने स्थानीय निकायों में राजस्व सेवा के 139 पदों पर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित करा दिया, जबकि शासन 22 अप्रैल को जारी शासनादेश के तहत इन पदों को खत्म कर चुका है। जानकारों के मुताबिक, स्थानीय निकाय निदेशालय ने 18 फरवरी को स्थानीय निकाय में राजस्व सेवा के लिए कर निरीक्षक से अधीक्षक तक के पदों का अधियाचन लोकसेवा आयोग को भेज दिया। इसके बाद 22 अप्रैल को शासनादेश जारी कर इन पदों को खत्म कर दिया लेकिन इसकी जानकारी आयोग को देना उचित नहीं समझा। आयोग ने गत छह जून को स्थानीय निकायों में 139 पदों पर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया गया, जिसमें कहा गया कि आवेदन पत्र 12 जून यानी आज से डाकघरों में बंटेंगे। स्थानीय निकाय निदेशक ने दो दिन पहले शासन को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश पालिका (केंद्रीयत) राजस्व (अधीनस्थ) सेवा के प्रेषित सामान्य अधियाचन को स्थगित करने का अनुरोध किया है। जानकारों का कहना है कि अपने बचाव में स्थानीय निकाय अफसर शासन को ढाल बनाना चाहते हैं, जिससे आयोग की नाराजगी से बचा जा सके। नौकरी पाने के लिए हजारों बेरोजगार 12 जून से फार्म पाने के लिए भागदौड़ करेंग(Dainik Jagran,13.6.2010)े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।