जम्मू यूनिवर्सिटी के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) के कामकाज पर असंतोष प्रकट करते हुए विद्यार्थियों व स्कालरों ने हाथों में बैनर लेकर विवि के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। विद्यार्थियों ने कहा कि विभाग में अध्यापकों के होने के बावजूद बाहर से पैसे देकर अध्यापकों से (पर्सनल कांट्रेक्ट प्रोग्राम) पीसीपी करवाई जा रही है। इस पूरे मामले की जांच करवानी चाहिए कि कितनी धनराशि का दुरुपयोग किया गया है। फोरम के प्रधान विकास शर्मा ने कहा कि जम्मू विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को सही तस्वीर नहीं बताई जा रही है और उन्हें गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टडी मैटेरियल को छपवाने व उसकी प्रूफिंग करने में भी पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। डीडीई के डायरेक्टर अपने पद के लिए योग्य नहीं है। डीडीई विभाग विद्यार्थियों से खेल व अन्य गतिविधियों के लिए पैसे लेता है, लेकिन कभी ऐसी गतिविधियां आयोजित नहीं करवाई गई। उन्होंने डायरेक्टर को हटाए जाने की मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच की जानी चाहिए। (दैनिक जागरण,जम्मू,3 जून,2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।