मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जून 2010

इलाहाबाद टू बॉलीवुड

यदि आप फिल्म और थियेटर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने आपकी मंजिल आसान करने की दिशा में पहल की है। विश्वविद्यालय नए शैक्षिक सत्र से थियेटर एण्ड फिल्म पर दो वर्षीय पीजी कोर्स शुरू कर रहा है। कोर्स में चार सेमेस्टर होंगे। कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए स्नातक उत्तीर्ण आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि तीस जून है।

इस कोर्स को संचालित करने के लिए इविवि में इंस्टीट्यूट ऑफ थियेटर एण्ड फिल्म (आईटीएफ) स्थापित किया गया है। अंग्रेजी विभाग के प्रो. सचिन तिवारी इसके कोआर्डिनेटर हैं। कोर्स में थियेटर और फिल्म दोनों का समावेश होगा। इसके पहले सेमेस्टर को गेटवे कोर्स नाम दिया गया है। इसमें चार पेपर होंगे। इसमें पहला पेपर भारत और विश्व में फिल्म तथा थियेटर के इतिहास का होगा, जबकि दूसरे पेपर में थियेटर और फिल्म के मूलभूत सिद्धातों के बारे जानकारी दी जाएगी। तीसरा पेपर फिल्म और थिटेयर के विश्लेषण का होगा, जबकि चौथे पेपर में दृश्य और प्रकाश के संयोजन के बारे में जानकारी दी जाएगी।

दूसरे सेमेस्टर में थियेटर और फिल्म स्ट्रीम के विद्यार्थी अलग-अलग हो जाएँगे। दोनों में चार-चार पेपर होंगे पर दोनों का पहला पेपर एक्टिंग-1 का होगा। थियेटर स्ट्रीम के विद्यार्थियों का दूसरा पेपर प्ले राइटिंग/एडाप्टेशन का होगा। तीसरा पेपर निर्देशन और चौथा दृश्य एवं प्रकाश संयोजन (कस्ट्यूम/मास्क), फिल्म स्ट्रीम में दूसरा पेपर स्क्रीनप्ले राइटिंग/ एडाप्टेशन, तीसरा निर्देशन और चौथा सिनेमेट्रोग्राफी का होगा। तीसरे और चौथे सेमेस्टर में भी फिल्म और थियेटर के चार-चार पेपर होंगे। चौथा सेमेस्टर पूरा होने के बाद विद्यार्थियों को अपने-अपने स्ट्रीम पर प्रोजेक्ट वर्क भी तैयार करना होगा। इस कोर्स की पढ़ाई के लिए फिल्म, थियेटर और सिने फोटोग्राफी से जुड़े कई बड़े कलाकारों को बतौर विशेषज्ञ बुलाया जाएगा।

- दो वर्षीय कोर्स में होंगे चार सेमेस्टर
-पहले सेमेस्टर में फिल्म और थियेटर दोनों की जानकारी दी जाएगी। दूसरे सेमेस्टर से थियेटर और फिल्म स्ट्रीम के विद्यार्थी अलग-अलग हो जाएँगे।
-एक सेमेस्टर की फीस तीस हजार रुपये है। इस प्रकार इस पूरे कोर्स पर 1.20 लाख रुपये खर्च होंगे।
-आवेदन की अंतिम तिथि तीस जून है। परीक्षा के जरिए होगा प्रवेश।
-आवेदन इविवि की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
- आवेदन पत्र के साथ इविवि के वित्त अधिकारी के नाम बना एक हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी लगाना होगा।

(हिंदुस्तान,इलाहाबाद,1 जून,2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।