केंद्रीय पर्यटन विभाग ने राष्ट्रकुल खेलों के मद्देनजर विश्वदाय स्मारकों के लिए 1200 नए गाइड तैयार करना शुरू कर दिया हैं। इससे यूपी पर्यटन विभाग के मान्यता प्राप्त गाइडों की रोजी रोटी पर संकट मंडरा रहा है । राष्ट्रकुल खेलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने 900 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और प्रशिक्षण के आधार पर गाइड का लाइसेंस दिया था। केंद्रीय पर्यटन विभाग ने इन गाइडों के एएसआई स्मारकों में प्रवेश पर रोक लगा दी। उसका तर्क था कि इन गाइडों के पास केंद्रीय गाइडों जैसा प्रशिक्षण नहीं है। इस पर यूपी गाइडों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई चल रही है। इस बीच केंद्रीय पर्यटन विभाग ने 1200 नए गाइड तैयार करने शुरू कर दिए हैं। जल्द ही ये गाइड ताज, किला आदि स्मारकों में नजर आएंगे। ताजनगरी में पहले से ही केंद्रीय गाइडों की संख्या 500 है। केंद्रीय गाइड शमशुद्दीन ने बताया कि यूपी सरकार ने इंटर पास व्यक्तियों को गाइड का लाइसेंस जारी कर दिया, जबकि केंद्रीय पर्यटन विभाग न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक मांगता है। लिहाजा उनको एएसआई स्मारकों के बजाए राज्य पुरातत्व स्मारकों में ही गाइड बनने की अनुमति होनी चाहिए(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,20.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।