पंजाब स्कूल एजूकेशन बोर्ड की ओर से ली गई 10वीं परीक्षा के नतीजों में लुधियाना जिले ने पहली दस पोजिशनों में नौ स्थानों पर कब्जा जमाकर लुधियाना का परचम लहराया है। जबकि छठा स्थान मोगा की झोली में आया है।
10वीं बोर्ड परीक्षा में पहला स्थान बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमालपुर कालोनी फोकल प्वाइंट की शिल्पा गर्ग ने प्राप्त किया गया। जबकि दूसरा स्थान आरएस मॉडल स्कूल शास्त्री नगर के अंकित लूथरा, तीसरा बीसीएम स्कूल की पूजा, चौथा आरएस मॉडल स्कूल के इशित सहगल, पांचवां स्थान बीसीएम स्कूल की निधा, छठा गुरु गोबिंद सिंह स्कूल मोगा की रमनदीप कौर, सातवां स्थान सनमती विमल जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगरांव के पारूल गुप्ता, आठवां स्थान तेजा सिंह स्वतंत्र मैमोरियल स्कूल शिमलापुरी के नवजोत कौर, जबकि नौंवा स्थान बीसीएम स्कूल के शिवजीत मिश्रा व दसवां स्थान इसी स्कूल की स्वीटी सिन्हा ने प्राप्त किया है(मुनीश शर्मा/मनधीर,Dainik Bhaskar,Ludhiana,15.6.2010)।
10वीं बोर्ड परीक्षा में पहला स्थान बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमालपुर कालोनी फोकल प्वाइंट की शिल्पा गर्ग ने प्राप्त किया गया। जबकि दूसरा स्थान आरएस मॉडल स्कूल शास्त्री नगर के अंकित लूथरा, तीसरा बीसीएम स्कूल की पूजा, चौथा आरएस मॉडल स्कूल के इशित सहगल, पांचवां स्थान बीसीएम स्कूल की निधा, छठा गुरु गोबिंद सिंह स्कूल मोगा की रमनदीप कौर, सातवां स्थान सनमती विमल जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगरांव के पारूल गुप्ता, आठवां स्थान तेजा सिंह स्वतंत्र मैमोरियल स्कूल शिमलापुरी के नवजोत कौर, जबकि नौंवा स्थान बीसीएम स्कूल के शिवजीत मिश्रा व दसवां स्थान इसी स्कूल की स्वीटी सिन्हा ने प्राप्त किया है(मुनीश शर्मा/मनधीर,Dainik Bhaskar,Ludhiana,15.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।