कॉलेज आफ वोकेशनल स्टडीज (सीवीएस)1972 में स्थापित हुआ था। इस कॉलेज में पढ़ाए जाने वाले कोर्स वर्तमान औद्योगिक जरुरतों के अनुरूप छात्रों को तैयार करते हैं। साउथ दिल्ली में स्थित कॉलेज आफ वोकेशनल स्टडीज देश के बेहतरीन वोकेशनल कॉलेजों की सूची में आता है। कॉलेज का लक्ष्य है कि छात्रों को काम के अनुरूप पढ़ाया जाए। यहां के बीए कोर्स में बीए (वोकेशनल स्टडीज) में अलग-अलग विषय है। टूरिज्म, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन, सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग ऑफ इंश्योरेंस, स्मॉल एंव मीडियम इंटरप्राइजेज, मैटीरियल मैनेजमेंट, एचआर मैनेजमेंट और मार्केटिंग मैनेजमेंट एवं रिटेल बिजनेस जैसे कोर्स शामिल हैं जो छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। कॉमर्स संकाय के लिए कॉलेज में ज्यादा कुछ नहीं है सिर्फ एक ही कोर्स है बीकॉम ऑनर्स। वहीं साइंस के छात्रों के लिए भी एक ही कोर्स है कम्पयूटर साइंस। कॉलेज आफ वोकेशनल स्टडीज में लैंग्वेज कोर्स भी हैं। हाल ही में बीए (वोकेशनल स्टडीस) में कुछ बदलाव हुए हैं। बीए (वोकेशनल स्टडीज) के प्रत्येक विषय में 50-50 सीटें हैं। बीए (वोकेशनल स्टडीज) के अलावा सीवीएस में बीए ऑनर्स भी उपलब्ध है। बीए ऑनर्स में भी कई विकल्प उपलब्ध है जैसे कि इतिहास, इकोनामिक्स और बिजनेस इकोनामिक्स। कॉलेज इस साल छात्रों के लिए कई नए कोर्स ला रहा है। कॉलेज के कोर्स में पीजी डिप्लोमा इन टूरिजम आ रहा है। कॉलेज में छात्रों की बढ़ती संख्या को देखकर कंप्यूटर लैब में 80 नए कंप्यूटर लगाए जाएंगे। कॉलेज परिसर में नई इमारत भी बनाई जाएगी जिसके लिए यूजीसी से अनुमति ली जा चुकी है और एक महीने में काम शुरू हो सकता है। इन्फ्रास्ट्रक्चर कि बात करें तो कॉलेज में बढ़िया कैंटीन और वातानुकूलित लाइब्रेरी है। कॉलेज ने अपने छात्रों के लिए मेडिकल की भी सुविधा भी उपलब्ध कराई है। हर छात्र को साल में एक बार मेडिकल चेकअप कराना अनिवार्य है। कॉलेज में एनसीसी और एनएसएस भी है। कॉलेज इग्नू का स्टडी सेंटर भी है। हाल ही में आईसीआईसीआई ने कॉलेज परिसर में आईसीआईसीआई ई-लर्निंग सेंटर भी खोला है। कॉलेज अपने छात्रों के लिए वोकाना नामक कॉलेज पत्रिका भी निकालता है। संस्थान का पता :
त्रिवेणी, शेख सराय, फेस 2,
दिल्ली 17
फोन: 011-29258544
मुख्य समाचारः
05 जून 2010
दिल्ली के कॉलेज आफ वोकेशनल स्टडीज का ई-लर्निग सेंटर
(हिंदुस्तान,दिल्ली,5 जून,2010)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।