मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जून 2010

राजस्थान में जुलाई में होगी बीएड परीक्षा

राजस्थान में राज्य के 90 हजार बीएड परीक्षार्थियों को चालू सत्र में होने वाली परीक्षा के लिए एक महीने का और इंतजार करना पडेगा। अब इनकी परीक्षा जुलाई में होने की संभावना है। बीएड कॉलेजों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल 29 नवंबर को आखिरी काउंसलिंग हुई थी। उस समय एनसीटीई के नियमानुसार बीएड छात्रों का 180 दिन की कक्षाएं लगना जरूरी था, लेकिन बाद में वर्ष 2009-10 के लिए एनसीटीई ने नई गाइड लाइन जारी कर 200 दिन की कक्षाएं होना तय कर दिया।

इस हिसाब से इन छात्रों का कोर्स जून आखिरी में हो पाएगा। छात्रों का कहना है कि 20 दिन बढाकर एनसीटीई ने मुश्किल में डाल दिया है। अभी तक कोर्स पूरा नहीं हुआ। यह भी पता नहीं कि परीक्षा कब होगी। इस बारे में पूछे जाने पर राजस्थान यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार (प्रोफेशनल) का कहना है कि जून के बाद ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। बाकी कॉलेजों में भी एनसीटीई के नियमों के अनुसार परीक्षा होगी(राजस्थान पत्रिका,जयपुर,1 जून,2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।