मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जुलाई 2010

जालंधरःविद्यार्थियों को 10 लाख के वजीफे बांटेगा लायंस क्लब

जालंधर का लायंस क्लब इस वर्ष जरूरतमंद परिवारों की शादियां, मैडीकल कैम्प, पोलियो आप्रेशन व वजीफे के साथ लोगों की सहायता करेगा। यह जानकारी लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन जीडी कुन्द्रा ने आज प्रैस वार्ता में दी। कुन्द्रा ने क्लब की तरफ से करवाए गत वर्ष के कार्यों और भविष्य में चलाए जा रहे प्रोजैक्टों संबंधी बताया। कुन्द्रा ने कहा कि लोगों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से मैडीकल कैम्प लगाए जा रहे हैं। इस वर्ष सभी मैडीकल कैम्प स्लम क्षेत्रों में लगाए जाएंगे और इसे 25 जुलाई को बस्ती दानिशमंदा में भी लोगों का मैडीकल चैकअप कैम्प लगाया जा रहा है। इसमें आंखें, दांत सहित अन्य जनरल चैकअप किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्लब की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए पहले से ही आई डिपार्टमैंट, डैंटल डिपार्टमैंट, हड्डियों का डिपार्टमैंट सहित अन्य मैडीकल सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसमें कम पैसों में बड़ा लाभ दिया जा रहा है। कुन्द्रा ने बताया कि इस वर्ष सर्दियों में जरूरतमंद विद्यार्थियों को बूट व सवैटर बांटने का नया प्रौजैक्ट शुरू किया जाएगा। इस मौके पर क्लब के पोलियो विभाग के चेयरमैन जीडी सिंह चौधरी ने बताया कि इस वर्ष भी गत वर्ष भी गत वर्ष की तरह पोलियो सर्जीकल कैम्प दिसंबर व जनवरी में लगाया जाएगा। इसके अलावा नी ब्रेस कैम्पें तीन बार लगाया जाएगा। क्बल के सचिव हरभजन सिंह सैनी ने बताया कि एजुकेशन सोसायटी की तरफ से जरूरमंद विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए 10 लाख रूपए के वजीफे बांटे जाएंगे(भास्कर डॉट कॉम,जालंधर,21.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।