आसमान में उड़ने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स को अब पायलट या फिर एयर स्पेस ट्रेनिंग के लिए दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर आदि शहरों में जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब इन सपनों को नई राह और दिशा दिखाने के लिए विभिन्न अवसर प्रदान करने की शुरुआत कर रहा है ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स (एआईआईए)।
पंजाब में पहली बार खुल रही एआईआईए की नई शाखा का उद्घाटन सोमवार सुबह मिलर गंज स्थित सोना कांप्लेक्स में हुआ। इंस्टीट्यूट का उद्घाटन डिप्टी मेयर प्रवीण बांसल द्वारा किया गया। जबकि अनूप मित्रसेन विशेष रूप से मौजूद रहे। इंस्टीट्यूट में कॉमर्शियल पायलट से लेकर, एयर ग्राउंड स्टॉफ, एयर होस्टेस, फ्लाइट स्टॉफ जैसे डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज शामिल हैं। इन कोर्सेज की अवधि एक साल से लेकर तीन साल तक है।
एआईआईए के डायरेक्टर उमेश ग्रोवर ने बताया कि एयर लाइन एक ऐसी प्रोफेशनल फील्ड है जो स्टूडेंट्स को अच्छा स्टेट्स देने के साथ—साथ अच्छा ओहदा हासिल करने में भी मदद करती है। इसके अलावा यह बहुत ही चैलेंजिंग और एडवेंचरस फील्ड है जिसे स्टूडेंट एक प्रोफेशन की तरह नहीं बल्कि रुची की तरह लेते हैं।
प्रवीण बांसल ने इस इंस्टीट्यूट को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे इंस्टीट्यूट की पंजाब के युवाओं को बेहद जरूरत है। क्योंकि पंजाब में न तो टैलेंट की कोई कमी है और न ही युवाओं में जोश की। लेकिन कई बार शहर में सुविधा न होने के कारण बहुत सारे युवा अपने सपने को यू ही अधूरा छोड़ कर अपने टैलेंट को दबा लेते है। लेकिन ऐसे इंस्टीट्यूट टैलेंट को दबने की जगह निखारने में मदद करते हैं(दैनिक भास्कर,लुधियाना,20.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।