मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2010

हरियाणा में 1000 अंग्रेजी शिक्षक होंगे भर्ती

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में 1000 अंग्रेजी अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री वीरवार को हरियाणा प्राथमिक शिक्षा परिषद की गवर्निंग काउंसिल की दूसरी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वह 31 जुलाई तक उन क्षेत्रों का सर्वेक्षण करें जहां प्राथमिक शिक्षा स्कूलों के खोले जाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रारंभिक स्तर पर शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए कारगर योजना बनाए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक कक्षाओं के पाठ्यक्रम में देशभक्ति के अध्याय भी जोड़े जाने चाहिए ताकि बच्चों में देशभक्ति की भावना का संचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का विरोध करने कातरीका उचित नहीं है, क्योंकि वे सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे राष्ट्र की संपति का बडा नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि इसे रोका जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने मेवात में सर्वशिक्षा अभियान के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की, जहां इस वर्ष के दौरान 77 प्राथमिक स्कूलों को उच्च प्राथमिक स्कूलों के स्तर पर अपग्रेड किया जाएगा और 19 शाखा प्राथमिक स्कूलों को अपग्रेड करके प्राथमिक स्कूल बनाए जाएंगे। इन 96 स्कूलों को नए भवन और अध्ययन के उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे(दैनिक जागरण,चंडीगढ़,2.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।