मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2010

पंजाब के स्ववित्तपोषित बीएड कालेज खुद आयोजित करेंगे प्रवेश परीक्षा

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सेल्फ फाइनेंस बीएड कालेजों की एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया कि पंजाब के सेल्फ फाइनेंस बीएड कालेज अपने यहां बीएड के लिए खुद प्रवेश परीक्षा आयोजित कर सकते हैं, लेकिन परीक्षा में उनको मेरिट व ईमानदारी का खयाल रखना होगा। इसके साथ ही एनसीटीई के मानदंड का पालन करना होगा। हाईकोर्ट ने यह आदेश पिछले साल राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के खिलाफ पंजाब सेल्फ फाइनेंस बीएड कालेज एसोसिएशन की याचिका पर सुनाया। सरकार ने अपने आदेश में कहा था कि प्रदेश के सभी बीएड कालेजों में दाखिले के लिए गुरु नानक देव विश्र्वविद्यालय, अमृतसर प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा और उसी आधार पर पूरे राज्य में बीएड कोर्स में दाखिला होगा। सरकार के इस आदेश के खिलाफ पंजाब सेल्फ फाइनेंस बीएड कालेज एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर और कई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के सुनाए गए निर्णयों का हवाला देते हुए मांग की थी सेल्फ फाइनेंस बीएड कालेज को अपने कालेज में प्रवेश के लिए खुद प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का अधिकार होना चाहिए(दैनिक जागरण,चंडीगढ़,2.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।