मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2010

भोपाल में शुरू हुई कानून की पढ़ाई

भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में गुरुवार को नए सत्र की शुरुआत हो गई। कानून की पढ़ाई करने के लिए यहां बीए एलएलबी में एडमिशन लेने वाले 92 छात्र-छात्राएं तथा एलएलबी के 41 विद्यार्थी गुरुवार को इंस्टीट्यूट में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शामिल हुए। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस एनसी जैन और जस्टिस वीके अग्रवाल उपस्थित रहे। इस मौके पर एनसी जैन ने बच्चों को लीगल नॉलेज के मतलब को स्पष्ट किया साथ ही, भारत में लॉ स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता पर भी प्रकाश डाला। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में विधि की पढ़ाई करने जा रहे छात्र-छात्राओं को विधि की पढ़ाई में भारत में होने वाले परिवर्तन के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि जब से देश में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज खुली हैं, तब से विधि की शिक्षा में देश में काफी बदलाव आए हैं। जिस समय में वे विधि की शिक्षा ले रहे थे, उस समय विधि शिक्षा का स्तर इतना अच्छा नहीं था(दैनिक जागरण,भोपाल,2.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।