पॉलीटेक्निक में बी ग्रुप की 142 सीटें खाली रह गईं हैं। गुरुवार को बी ग्रुप की आखिरी काउंसिलिंग में 1001 से 2240 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। बी ग्रुप में 480 सीटों के सापेक्ष 338 प्रवेश हुए हैं। गुरुवार को काउंसिलिंग में 18 अभ्यर्थियों ने सीट लॉक की। डी ग्रुप में गुरुवार को सभी श्रेणी के 3290 रैंक तक (सभी) अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें 1545 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और 1537 ने सीट लॉक की। सभी को शुक्रवार को आवंटन पत्र दे दिया जाएगा। राजधानी से तकरीबन 350 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। उधर, शुक्रवार को ई ग्रुप और एफ ग्रुप की काउंसिलिंग होगी। ई ग्रुप में 3000 रैंक तक के सभी श्रेणी के अभ्यर्थी और एफ ग्रुप में 570 रैंक तक के सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। एफ ग्रुप में केवल एक कोर्स पीजी डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी ही है। उधर, गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय ने बी-टेक की आखिरी काउंसिलिंग शुक्रवार को समाप्त हो जाएगी। गुरुवार को प्रदेश में 5144 अभ्यर्थियों ने सीट लॉक की। वहीं राजधानी में देर शाम तक 953 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और 743 अभ्यर्थियों ने सीट लॉक करायी(दैनिक जागरण,लखनऊ,23.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।