मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जुलाई 2010

यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज इंटरनेट पर

राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2010 की उत्तर कुंजी शुक्रवार को इंटरनेट पर डाल दी जाएगी। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी उत्तरों का मिलान कर मूल्यांकन को परख सकते हैं। राज्य प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो.अखिलेश चौबे ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के मूल्यांकन से यदि संतुष्ट नहीं हैं तो उत्तर कुंजी से मिलान कर शंका का समाधान किया जा सकता है। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 19 जुलाई को घोषित किया गया था। काउंसिलिंग 25 जुलाई से निर्धारित थी लेकिन अब 9 अगस्त के बाद होने की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ ने, प्रदेश के गैर सहायता प्राप्त बीएड कालेजों में राज्य सरकार द्वारा किये गए आरक्षण के प्रावधान पर नौ अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है। इस पर राज्य सरकार को अपना पक्ष प्रस्तुत करना है। यदि फैसला होता है तो इसके बाद काउंसिलिंग की तिथि की घोषणा की जाएगी। उधर, लखनऊ विवि के अगस्त के पहले पखवारे में ही पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी कर रखी थी। बोतल से निकले आरक्षण के जिन्न ने विवि अधिकारियों की कवायद पर पानी फेर दिया है(दैनिक जागरण,लखनऊ,23.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।