मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जुलाई 2010

यूपीःबीएड की 14,700 सीटें बढ़ीं

शैक्षिक सत्र 2010-11 में उत्तर प्रदेश में बीएड की 14,700 सीटें बढ़ गई हैं। यह सीटें बीएड के कोर्स के संचालन के लिए इस साल 147 नये कालेजों को दी गई संबद्धता के कारण बढ़ी हैं। बीएड की करीब 85,000 सीटें थीं। इस बीच शासन द्वारा बीएड कोर्स के संचालन के लिए 147 नये कालेजों को संबद्धता दे दी गई है। हर कालेज में बीएड की 100 सीटें होंगी। इन सीटों को सत्र 2010-11 की काउन्सिलिंग में शामिल करने के लिए शासन की ओर से लविवि के कुलसचिव को नये कालेजों की सूची भेजी गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।