मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जुलाई 2010

राजस्थान: 14 बीएड कॉलेजों में प्रवेश पर रोक

राज्य सरकार ने निर्धारित मापदंड पूर्ण नहीं करने वाले प्रदेश के 14 बीएड कॉलेजों में प्रवेश पर रोक लगा दी है। राजस्थान प्री टीचर्स एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) का परिणाम अगले सप्ताह घोषित कर दिया जाएगा। पीटीईटी के समन्वयक प्रो. एके मलिक ने बताया कि शुक्रवार को राज्य सरकार ने स्वीकृत कॉलजों की सूची उन्हें भेज दी है।

इस सूची में प्रदेश के 743 कॉलेजों को शामिल किया गया है। वहीं प्रदेश के 34 कॉलेजों को कुछ मापदंड पूर्ण नहीं करने के कारण सशर्त अनुमति दी गई है। सरकार ने प्रदेश के 14 बीएड कॉलेजों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है। प्रो. मलिक ने बताया कि वर्तमान में स्वीकृत कॉलेजों में 86 हजार 970 सीटों पर प्रवेश की अनुमति मिली है। वहीं 34 कॉलेजों की 3460 सीटों पर सशर्त प्रवेश की स्वीकृति दी गई है।

इन 34 कॉलेजों को काउंसलिंग से पूर्व एक सौ रुपए के शपथ पत्र पर लिखकर देना होगा कि उनके भवनों के लिए निर्धारित भूमि का स्वामित्व एनसीईटी के मापदंड के अनुरूप है। निर्धारित मापदंड पूर्ण नहीं करने के कारण जिन कॉलेजों में प्रवेश की स्वीकृति नहीं दी गई है, उनमें 1400 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया नहीं हो पाएगी। प्रो. मलिक ने बताया कि पीटीईटी का परिणाम अगले सप्ताह घोषित कर दिया जाएगा।

सशर्त अनुमति इन कॉलेजों में

सशर्त अनुमति वाले कॉलेजों में जयपुर के 10, जोधपुर व पाली के चार-चार, झुंझुनूं के 3, बीकानेर, भरतपुर, सीकर व सिरोही के दो-दो और अजमेर, टोंक, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर व अलवर के एक-एक कॉलेज शामिल हैं।

इन कॉलेजों में प्रवेश की अनुमति नहीं

1. इंडियन एंजिल्स महिला बीएड कॉलेज, जयपुर
2. तहरिया बीएड कॉलेज, जयपुर
3. संस्कार भारती बीएड कॉलेज, अलवर
4. ठाकुर दुर्गपाल सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज, अलवर
5. लक्ष्मीनारयण बीएड कॉलेज, सीकर
6. हनुमंत विद्यापीठ महिली बीएड कॉलेज, सीकर
7. पंडित रामदेव भिंडा बीएड कॉलेज सीकर
8. इंडियन महिला टीसर्च बीएड कॉलेज, चुरू
9. आरएस बीएड कॉलेज, जोधपुर
10. श्री कल्याण बीएड कॉलेज, टोंक
11. गणेश बीएड कॉलेज, झुंझुनूं
12. निर्मल बीएड कॉलेज, करौली
13. चूंडा महिला बीएड कॉलेज, उदयपुर
14. उमा शिव मेमोरियल बीएड कॉलेज, कोटा(दैनिक भास्कर,जोधपुर,24.7.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।