मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जुलाई 2010

रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालयःएमटेक की सीटें पहली बार फुल

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में एमटेक कोर्स के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। वर्ष-2004 में शुरू हुई इस पाठ्यक्रम में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सीट से अधिक छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए।

एमटेक की 20 सीटों के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में 25 छात्रों ने भाग लिया। दो घंटे की परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। इसमें एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ ही अन्य साइंस विषयों से भी प्रश्न पूछे गए। माइनस मार्किग न होने से छात्रों ने सभी प्रश्न हल किए। विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आरसी अग्रवाल ने बताया कि छात्रों का रुझान इस बार एमटेक की ओर बढ़ा है।

इस बार गेट क्वालीफाई करने वाले पांच स्टूडेंट्स ने भी एमटेक के लिए रुचि दिखाई। इनमें से एक स्टूडेंट ने एडमिशन लिया, जबकि चार ने अपनी दावेदारी वापस ले ली। इस बार छात्रों के उत्साह को देखते हुए अलगी बार से इसमें और भी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।

क्लासेज अगस्त के पहले सप्ताह से

परीक्षा समाप्त होने के एक घंटे बाद ही रिजल्ट की घोषणा कर दी गई। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि शासकीय आरक्षण के मापदंडों के अनुसार सभी सीटों के लिए मेरिट लिस्ट की सूची विभाग के सूचना पट्ट पर लगा दी गई है। यह लिस्ट सोमवार को विवि की वेबसाइट पर भी जारी कर दी जाएगी। सभी 20 सीटों पर एडमिशन लेने वाले छात्रों के साथ ही कुछ को वेटिंग लिस्ट में भी रखा गया है। एडमिशन लेने की अंतिम तिथि अगस्त के पहले सप्ताह तक निर्धारित की गई है(दैनिक भास्कर,रायपुर,26.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।