मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जुलाई 2010

आईपीयू में 15 पर्सेंट ओबीसी रिजर्वेशन

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आईपी) यूनिवर्सिटी को दिल्ली सरकार की तरफ से इस साल की रिजर्वेशन पॉलिसी भेज दी गई है। यूनिवर्सिटी के मुताबिक ओबीसी कैटिगरी के स्टूडेंट्स को इस बार बढ़ी सीटों का फायदा मिलेगा, उनके लिए रिजर्व सीटों का नंबर 5 पर्सेंट से बढ़ाकर 15 पर्सेंट कर दिया गया है। हालांकि ओबीसी रिजर्वेशन यूनिवर्सिटी स्कूल, सरकारी इंस्टिट्यूशन में लागू होगा, जिनमें कैंपस में स्थित इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईजीआईटी) भी शामिल हैं।

आईपी में 85 पर्सेंट सीटें दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए होती हैं और 15 पर्सेंट आउट साइड दिल्ली के लिए। ओबीसी रिजर्वेशन दिल्ली रीजन में स्थित सरकारी इंस्टिट्यूशन (85 पर्सेंट कैटिगरी) में ही लागू होगा। खास बात यह है कि यूनिवर्सिटी के सबसे पॉपुलर बीटेक कोर्सेज की फर्स्ट काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू हो रही है और इस कोर्स में ओबीसी की बढ़ी सीटों पर एडमिशन फर्स्ट काउंसलिंग में ही होंगे जबकि जिन कोर्सेज की फर्स्ट काउंसलिंग हो चुकी है या चल रही है, उनमें बढ़ी सीटें सेकंड काउंसलिंग में काउंट की जाएंगी।

पिछले साल ओबीसी के लिए 5 पर्सेंट कोटा था। आईपी यूनिवर्सिटी में पिछले साल ओबीसी के लिए करीब 80 सीटें थी, जो इस बार बढ़कर 240 तक जा सकती हैं।

यूनिवर्सिटी के जॉइंट रजिस्ट्रार (ऐकडेमिक) कर्नल प्रदीप उपमन्यु ने बताया दिल्ली सरकार से रिजर्वेशन पॉलिसी का जो लेटर आया है, उसके मुताबिक यूनिवर्सिटी स्कूल व सरकारी इंस्टिट्यूट में एससी के लिए 15 पर्सेंट, एसटी के लिए 7.5, डिफेंस के लिए 5 पर्सेंट और फिजिकल हैंडिकेप कैटिगरी में 3 पर्सेंट कोटा लागू होगा।

सेल्फ फाइनेंसिंग इंस्टिट्यूशन में ओबीसी का कोटा नहीं होगा, इन इंस्टिट्यूट में एससी के लिए 17 पर्सेंट, एसटी के लिए 1 पर्सेंट, डिफेंस कैटिगरी में 5 पर्सेंट और फिजिकल हैंडिकेप कैटिगरी में 3 पर्सेंट कोटा लागू होगा। कर्नल उपमन्यु के मुताबिक बीटेक कोर्सेज की काउंसलिंग अभी शुरू नहीं हुई है इसलिए ओबीसी की बढ़ी सीटें फर्स्ट काउंसलिंग में ही भर दी जाएंगी जबकि बीबीए, बीसीए, बीएड जैसे कोर्सेज में सेकंड काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को मौका मिलेगा।

चूंकि सेल्फ फाइनेंसिंग इंस्टिट्यूशन में ओबीसी कोटा लागू नहीं होगा इसलिए बीबीए, बीसीए, बीएड, बैचलर ऑफ जर्नलिजम एंड मास कम्यूनिकेशन, होटल मैनेजमेंट जैसे कई टॉप कोर्सेज में इस कैटिगरी के स्टूडेंट्स को फायदा नहीं मिलेगा। ये कोर्स सेल्फ फाइनेंसिंग इंस्टिट्यूट में चलाए जाते हैं और सरकारी इंस्टिट्यूट में नहीं हैं।

इन कोर्सेज की सीटों में भी बढ़ोतरी नहीं होगी। गौरतलब है कि डीयू में इसी साल ओबीसी के लिए 27 पर्सेंट रिजर्वेशन पूरी तरह से लागू हो गया है जबकि आईपी में यह कोटा 15 पर्सेंट तक पहुंच गया है और अगले साल इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है। आईपी व डीटीयू दोनों दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटी हैं और डीटीयू में भी ओबीसी कोटा 15 पर्सेंट होगा(भूपेंद्र,नभाटा,22.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।