स्पोर्ट्स कोच के रूप में भविष्य बनाने के इच्छुक युवक-युवतियों के लिए लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय में 28 जुलाई को ओपन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर खेल स्पार्धाओं में भाग ले चुके छात्र भाग ले सकते हैं, इसके लिए किसी भी संकाय से स्नातक होना अनिवार्य है।
टेस्ट क्लियर करने वाले विद्यार्थी एलएनयूपीई में एक वर्षीय पाठ्यक्रम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोटर्स कोचिंग में प्रवेश पा सकेंगे। यह टेस्ट कोचिंग एंड फिटनेस विभाग में प्रात: 10 बजे होगा। कोच एंड फिटनेस विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एके साजवन ने बताया कि क्रिकेट, एथलेटिक्स, फुटबाल, बालीवाल, बास्केटबाल, हॉकी, जूड़ो, टेनिस और बैडमिंटन में एक वर्षीय स्पोट्र्स कोचिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी(हरेकृष्ण डाबोलिया,दैनिक भास्कर,ग्वालियर,23.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।