मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जुलाई 2010

दंतेवाड़ाः 160 स्कूल बंद

सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा के कोंटा ब्लाक के 160 स्कूल बंद हैं। इन स्कूल भवनों को नक्सलियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस वजह से वहां स्कूल लगना बंद हो गए हैं। वहां न तो शिक्षक आते हैं और न ही गांव के बच्चे पढऩे जा रहे हैं।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा: इसका खुलासा दंतेवाड़ा के जिला पंचायत सीईओ की रिपोर्ट में हुआ है। उन्होंने गृहमंत्री ननकीराम कंवर को इसकी रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट के अनुसार ये सभी प्राइमरी स्कूल हैं। लगभग 18 मिडिल स्कूल और सात आश्रम शाला भवनों को नक्सलियों ने निशाना बनाया है। वहां के भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गृहमंत्री श्री कंवर ने इन स्कूलों की जानकारी मंगाई थी। उन्होंने चिंतागुफा का बंद स्कूल शुरू करवाया जिसमें 710 बच्चे पढ़ रहे हैं। उन्होंने चिंतलनार गांव के क्षतिग्रस्त स्कूल की मरम्मत शुरू करवाई थी, जिसका काम अचानक बंद कर दिया गया है इससे ग्रामीणों में नाराजगी है(दैनिक भास्कर,रायपुर,23.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।