मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जुलाई 2010

इग्नू में पूर्णकालिक कार्यक्रमों में आवेदन 25 जुलाई तक

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में विभिन्न पूर्णकालिक कार्यक्रमों (रेग्यूलर कोर्सेज) में आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गई है। इन कोर्सों की प्रवेश परीक्षा 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसके बाद छात्रों को ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना होगा।

जिन कोर्सों में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर किए जाएंगे, उनमें एमए इन सोशल वर्क (लोकोपकार), एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया निर्माण और जीव विज्ञान में एमए कार्यक्रम शामिल हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जिन कोर्सेज में बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिले होंगे, उनमें ,सांकेतिक भाषा में अध्ययन में बीए, बधिर छात्रों के लिए प्रारंभिक कार्यक्रम, गांधी एवं शांति अध्ययन में एमए, श्रम एवं विकास, समाजिक मानव विज्ञान ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य, जेंडर एवं विकास अध्ययन, नारी और जेंडर अध्ययन में एमए कार्यक्रम शामिल है।

उक्त कार्यक्रम की विवरण पुस्तिका इग्नू मुख्यालय से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा आवेदन पत्र को छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के मुताबिक विवरणिका का मूल्य 500 रुपए निर्धारित किया गया है जबकि डाक से मंगाने के लिए छात्रों को विवरणिका के लिए 50 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा(हिंदुस्तान,दिल्ली,19.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।