मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जुलाई 2010

गाजियाबाद में बी.टेक. काउंसिलिंगःखत्म हुए अच्छे कॉलेजों के विकल्प

बीटेक काउंसलिंग के चौथे दिन तक अच्छे कॉलेजों मे प्रवेश बंद हो गए हैं। अब छात्र औसत कॉलेजों में अपने लिए सीटें तलाश रहे हैं। पहले चार दिनों में ए और बी ग्रेड कॉलेजों में जमकर ऑप्शन लाक हुए हैं। छात्र अपना विकल्प चुनते समय कॉलेज का प्रोफाइल ध्यान में रख रहे हैं।

तीन दिन लगातार लेट शुरू हुई काउंसलिंग रविवार को पटरी पर लौटी। सुबह करीब दस बजे काउंसलिंग के सभी काउंटर खुल गए। सुंदरदीप इंस्टीट्यूट में छात्रों की भीडम् जुटनी शुरू हुई। रविवार को 30001 से 46 हजार रैंक वाले छात्रों को बुलाया गया था।

गाजियाबाद सेंटर पर 990 छात्रों को आना था। दिनभर में केवल 450 छात्रों ने रिपोर्टिंग की। ए ग्रेड के कॉलेज भरने के बाद छात्रों के सामने दुविधा है कि वे कौन सा कॉलेज चुनें? छात्र-छात्रा बी और सी ग्रेड कॉलेजों के बारे में पूरी जानकारी करने में जुटे हैं। कॉलेज का पुराना प्लेसमेंट, फैकल्टी और शहर को ध्यान में रखकर चुनाव किया जा रहा है।

काउंसलिंग सेंटर प्रभारी ओपी चौधरी कहते हैं कि छात्रों के पास विकल्प कम होने लगे हैं। पहले तीन दिनों में सरकारी और ए ग्रेड कॉलेज भर गए है, लेकिन अभी भी अच्छे कॉलेज बचे हुए हैं। छात्र अपनी पसंद के कॉलेजों की लिस्ट बढ़ा सकते हैं। इससे उन्हें प्रवेश का मौका मिल जाएगा। काउंसलिंग में आए पीयूष कहते हैं कि अब अवसर सीमित होने लगे हैं। मैं एनसीआर के अच्छे कॉलेजों की तलाश में था, लेकिन वे तो मुझसे पहले ही भर गए(हिंदुस्तान,गाजियाबाद,19.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।