किरोड़ीमल कॉलेज ने बची हुई सीटों पर एडमिशन प्रोसेस का शेडयूल तय कर दिया है। कॉलेज के मुताबिक, जनरल कैटिगरी और ओबीसी की कुछ सीटें बची हैं। हालांकि, 6 अगस्त के बाद ही ओबीसी सीटों पर दूसरी कैटिगरी के स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा लेकिन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है।
कॉलेज ने अपनी वेबसाइट www.kmcollege.ac.in पर डिटेल जारी कर बताया है कि किन- किन कोर्सेज में कितनी-कितनी पर्सेंट वाले स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन करवाया था, उन्हें बची हुई सीटों पर 25 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके बाद उन्हें 30 जुलाई को कॉलेज में जाना होगा।
बीए प्रोग्राम, इंग्लिश ऑनर्स, हिंदी ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, जियोग्राफी ऑनर्स, इकनॉमिक्स ऑनर्स, बीकॉम, हिस्ट्री ऑनर्स, बीएससी लाइफ साइंसेज, बीएससी अप्लाइड फिजिकल साइंसेज, बोटनी ऑनर्स, जूलॉजी ऑनर्स, स्टेट ऑनर्स, मैथ्स ऑनर्स कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऐप्लीकेशन मांगी गई है। इन कोर्सेज में ओबीसी की सीटें खाली हैं।
ईसीए कोटे के एडमिशन
केएमसी में एक्सट्रा करिकुलर एक्टिवटी (ईसीए) के ट्रायल 22 जुलाई से शुरू होंगे। कॉलेज के मुताबिक म्यूजिक के ट्रायल 22 और 24 जुलाई, डिबेट के ट्रायल 22-23 जुलाई, फाइन आर्ट एंड फोटोग्राफी के ट्रायल 23-24 जुलाई और ड्रामा के ट्रायल 24-25 जुलाई को होंगे। स्टूडेंट्स को सुबह 9:30 बजे तक कॉलेज पहुंचना होगा(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,18.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।