मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जुलाई 2010

डीयू के बारे में जानें वेबसाइट के जरिए

अगर आपको डीयू में एडमिशन मिल गया है लेकिन आपको डीयू कल्चर और लाइफ के बारे में खबर नहीं तो परेशान न हों, आपके सीनियर्स आपके साथ हैं। यूनिवर्सिटी की हर हाल-खबर को जानने के लिए आप उन तक जा सकते हैं चाहे वह एडमिशन से जुड़ी कोई सलाह लेने या फिर कैंपस के कल्चरल फील्ड को जानने की बात हो।

आप यूनिवर्सिटी में मौज-मस्ती की चाहत रखते हैं तो वे यहां भी आपकी मदद के लिए तैयार हैं। वह बताएंगे कहां है लजीज खाने-पीने का स्वाद, क्या है डीयू का लेटेस्ट फैशन और कहां है म्यूजिक का आगाज। स्टूडेंट्स की ही वेबसाइट 'डीयू बीट' भी हर लेटेस्ट खबर के साथ आपके लिए मौजूद है। आप www.dubeat.com लॉगऑन करके अपना फीडबैक भी दे सकते हैं और अपनी बात का खुलकर इजहार भी कर सकते हैं। 'डीयू बीट' का यह ऑनलाइन और प्रिंट एडिशन डीयू स्टूडेंट्स की ही पहल है।

हर कॉलेज की खबर

'डीयू बीट' वेबसाइट और प्रिंट एडिशन करीब 12000 स्टूडेंट को आपस में जोड़ते हैं। इस वेबसाइट से मिरांडा हाउस, सेंट स्टीफंस, एसआरसीसी, केएम, हिंदू, वेंकटेश्वर जैसे कई मशहूर कॉलेज जुड़े हुए हैं। दिल्ली डांस फीवर कब होने वाला है या हंसराज की ड्रामाटिक सोसायटी का फेमस फेस्टिवल कब शुरू हो रहा है यह जानकारी भी यह वेबसाइट आप तक पहुंचाती है।

इसके अलावा क्या है डीयू का लेटेस्ट फैशन ट्रेंड या कहां से आप टैटू बनवा सकते हैं यह भी डीयू बीट आपको बताएगी। हर कॉलेज के होने वाले फेस्ट, बैंड परफॉर्मेंस और कॉम्पिटिशन के बारे में भी आपको आसानी से इसी से पता चलेगा। वहीं, इलेक्शन की हर बीट का मजा भी आप इससे ले सकते हैं।

करियर से इंटरटेंमेंट तक

इसके अलावा आप इसके जरिए 'करियर लांचर सेमिनार' से भी जुड़ सकते हैं। साथ ही, वीकली इंटरव्यू कॉलम आपको अलग-अलग दिलचस्प सेलिब्रिटीज से पहचान करवाएगा। वहीं, अपने 'वर्ल्ड ऑन द स्ट्रीट' कॉलम में यह आपको लजीज खाने-पीने की मशहूर कोनों में ले जाएगा। इसके अलावा डीयू के ही किसी आर्टिस्ट से आप वीकली कॉलम में मिल सकते हैं।

वर्ल्ड के हॉट टॉपिक भी हैं यहां

ग्लोबल वॉर्मिंग जैसे करेंट टॉपिक्स पर आप भी चर्चा करना चाहते हैं तो 'डीयू बीट' में आपका स्वागत है। अगर आप दुनिया के किसी भी मशहूर विषय पर अपनी राय देना चाहते हैं तो इस वेबसाइट में आपके लिए जगह है। इसके अलावा नई किताबों का रिव्यू भी आपको यहां मिलेगा(अनुराधा पांडे,नभाटा,दिल्ली,19.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।