दिल्ली उच्च न्यायालय दिल्ली विश्वविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली लागू किए जाने के खिलाफ दायर की गई याचिका पर अब अगली सुनवाई 26 जुलाई को करेगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के वकील ने इस मामले को मध्यस्थता के जरिए हल करने के अदालती निर्देश के मद्देनजर और समय की मांग की। उसके बाद न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 26 जुलाई को तय कर दी। दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने इस सत्र से सेमेस्टर प्रणाली लागू करने के विश्वविद्यालय प्रशासन के फैसले को चुनौती दे रखी है। लेकिन उच्च न्यायालय ने दोनों पक्षों को आपसी बातचीत से यह मामला सुलझाने को कह दिया है। वैसे तीन प्रयासों के बावजूद अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के नए शैक्षिक सत्र में स्नातक स्तर के केवल 13 पाठक्रमों में सेमेस्टर प्रणाली लागू करने का विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया हुआ है। लेकिन डूटा इसके लिए तैयार नहीं है और वह चाहता है कि इस फैसले को लागू न किया जाए(हिंदुस्तान,दिल्ली,21.7.2010)।
मुख्य समाचारः
24 जुलाई 2010
सेमेस्टर प्रणाली पर अगली सुनवाई 26 जुलाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।