नई रांची जब भी बने, जहां भी बने, वहां सेंट जेवियर्स का कैंपस जरूर होगा। यह बातें शुक्रवार को फा. निकोलस टेटे ने कही। कहा, इसके लिए जेवियर प्रबंधन में विचार-विमर्श चल रहा है। जल्द ही सरकार के पास इस संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा। अगले वर्ष तक वर्तमान कालेज कैंपस को भी विकसित किया जाएगा। सेंट जान्स स्कूल परिसर हमें मिलनेवाला है, गुदड़ी रोड में सेंट जान्स का नया भवन बन रहा है। कालेज कैंपस के विस्तार के बाद हम कुछ और विभाग खोल सकेंगे। कामर्स विंग को एकदम अलग किया जाएगा। साथ ही कला संकाय के सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई कराने की योजना है। इसके लिए सरकार से मान्यता मिल चुकी है। एआईसीटीई की मान्यता मिलने पर एमसीए व एमबीए की भी पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। छात्र हित में शुरू किया समारोह प्राचार्य ने कहा कि संस्थान शैक्षणिक रूप से रांची विवि से पूरी तरह अलग हो चुका है। परीक्षा की व्यवस्था से लेकर पाठ्यक्रम तक हमारे अपने हैं। हमने विवि को अपने टापरों को विवि सूची में शामिल नहीं करने का आग्रह किया है। ऐसे में अपने संस्थान के अव्वल छात्रों को सम्मानित करना कर्तव्य है। प्राचार्य ने कहा कि वैसे भी कई स्वायत्त कालेजों में दीक्षांत समारोह आयोजित करने की परंपरा है। आरआर प्रसाद होंगे मुख्य अतिथि प्राचार्य ने बताया कि रविवार को होनेवाले दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल के सलाहकार आर आर प्रसाद होंगे। रांची विवि के कुलपति डा. एए खान विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में रांची विवि के डीन व शिक्षक के साथ ही बीआईटी, बीएयू, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ईक्फाई विवि के कुलपति भाग लेंगे। 21 को स्वर्ण पदक, 557 स्नातकों को उपाधि दीक्षांत समारोह में 2005-06, 2006-07 व 2007-08 सत्र के 21 छात्रों को स्वर्ण पदक व 557 स्नातकों को उपाधि प्रदान की जाएगी। कालेज में पीजी की पढ़ाई 2008 सत्र से शुरू होने के कारण पीजी के किसी भी छात्र को उपाधि नहीं दी जा रही है। स्वर्ण पदक पानेवाले 12 छात्रों ने कार्यक्रम में शिरकत करने की सहमति प्रदान कर दी है(दैनिक जागरण,रांची,24.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।