हाईकोर्ट के आदेश पर शासकीय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एडमिशन संबंधी प्रक्रिया शुरू हो गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कॉलेज की सभी 100 सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की तैयारी आरंभ कर दी है।
तीन दिनी काउंसिलिंग 29 जुलाई से भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में होगी। विभाग के आला-अधिकारियों ने एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं से उक्त अवधि में काउंसिलिंग स्थल पर पहुंचने की अपील की है।
एक चरण में भरी जाएंगी समस्त सीटें
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पिछले साल जैसे विवाद की स्थिति से बचने के लिए एक चरण में समस्त सीटें भरने का फैसला किया है। 29 से 31 जुलाई के मध्य आयोजित काउंसिलिंग में शासन के आरक्षण रोस्टर के मुताबिक प्रवेश प्रक्रिया निपटाई जाएगी।
गत वर्ष की तरह डेंटल कॉलेजों के छात्रों को कोर्ट का सहारा लेकर एडमिशन न लेना पड़े। इसलिए उन्हें पीएमटी की मेरिट सूची के आधार पर यहां एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। पात्र विद्यार्थियों को विभिन्न माध्यमों से सूचित किया जा रहा है कि वे काउंसिलिंग स्थल पर तय समय पर पहुंचें। एडमिशन प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसलिए काउंसिलिंग स्थल पर व्यापमं के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
वीके सैनी,संचालक,चिकित्सा शिक्षा विभाग (Dainik Bhaskar,Sagar,25.7.2010)
तीन दिनी काउंसिलिंग 29 जुलाई से भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में होगी। विभाग के आला-अधिकारियों ने एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं से उक्त अवधि में काउंसिलिंग स्थल पर पहुंचने की अपील की है।
एक चरण में भरी जाएंगी समस्त सीटें
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पिछले साल जैसे विवाद की स्थिति से बचने के लिए एक चरण में समस्त सीटें भरने का फैसला किया है। 29 से 31 जुलाई के मध्य आयोजित काउंसिलिंग में शासन के आरक्षण रोस्टर के मुताबिक प्रवेश प्रक्रिया निपटाई जाएगी।
गत वर्ष की तरह डेंटल कॉलेजों के छात्रों को कोर्ट का सहारा लेकर एडमिशन न लेना पड़े। इसलिए उन्हें पीएमटी की मेरिट सूची के आधार पर यहां एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। पात्र विद्यार्थियों को विभिन्न माध्यमों से सूचित किया जा रहा है कि वे काउंसिलिंग स्थल पर तय समय पर पहुंचें। एडमिशन प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसलिए काउंसिलिंग स्थल पर व्यापमं के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
वीके सैनी,संचालक,चिकित्सा शिक्षा विभाग (Dainik Bhaskar,Sagar,25.7.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।