शिक्षकों के लिए यूजीसी की नयी गाइडलाइन्स की तरह ही पंजाब यूनिवर्सिटी अब कालेज में अनुबंध आधार पर लगने वाले शिक्षकों के लिए भी नियम बनाने जा रहा है। अब से नए नियमों के तहत ही पीयू से एफिलिएटेड कॉलेज भी अनुबंध शिक्षकों की नियुक्ति कर सकेंगे। सिंडीकेट की बैठक में अनुबंध शिक्षकों की बुरी हालत का मुद्दा अशोक गोयल ने उठाया, जिस पर कुलपति ने इसे गंभीरता ले लेने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि नए नियमों के तहत जल्द ही अनुबंध पर नियुक्त किए जाने वाले शिक्षकों का भी खाका तैयार किया जाएगा। हर कॉलेज को अपने अनुबंध टीचर की नियुक्ति पर पीयू से मोहर लगवानी होगी।
पीयू की सिंडीकेट ने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख बढ़ाने का भी फैसला लिया है। अब आवेदक 30 जुलाई तक बिना लेट फीस आवेदन कर सकते हैं। अब तक यह तारीख 23 जुलाई तय की गई थी। पिछले दिनों ही प्रकाशित खबर में संगीत और कुछ अन्य विभागों द्वारा पीएचडी की सीटें नहीं होने के चलते अब यह फैसला लेना पड़ा ताकि इन विभागों द्वारा सीटों की पूरी जानकारी मिल सके और इन विभागों में छात्रों को आवेदन करने का मौका मिल सके। यही वजह है कि आवेदन करने की तिथि एक सप्ताह बढ़ाई गई है।
इसके साथ ही नए नियम के तहत करियर एडवासंमेंट स्कीम शुरू करने को लेकर खाका तैयार करने का काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो सप्ताह भर में कैस का खाका तैयार करेंगे। बैठक में फैशन डिजाइनिंग एंड लाइफ स्टाइल टेक्नोलॉजी की छात्रा गुरप्रीत कौर की फीस माफ करने का फैसला दिया गया है। छात्रा के परिजनों की आर्थिक हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सिंडीकेट ने बीए-बीएड में दाखिले के नियमों को भी हरी झंडी दिखा दी। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के पार्ट टाइम टीचर्स का वेतन 8 हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार 600 रुपए करने का फैसला लिया गया है। सिंडीकेट सदस्यों ने कुलपति को नए सत्र के लिए अधिकृत किया है कि वे डीन स्टूडेंट वेलफयर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर- वीमेन, डीन इंटरनेशनल स्टडीज, डीन एल्युमनी रिलेशंस और डीन रिसर्च पर उपयुक्त लोगों को नियुक्त करें(दैनिक ट्रिब्यून,चंडीगढ़,23.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।