कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) के वाइस चांसलर सुरंजन दास ने साफ कर दिया है कि ऑटोनॉमस कॉलेज व सामान्य कॉलेजों के छात्रों के पीजी स्तर में दाखिले के लिए एक ही मेरिट लिस्ट बनायी जायेगी. हालांकि उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि बेहतर अंक पाने वाले सामान्य कॉलेजों के छात्रों को दाखिले में कोई परेशानी नहीं होगी. मालूम हो कि पीजी स्तर पर चल रहे दाखिले में कई छात्र संगठनों ने ऑटोनॉमस कॉलेजों व सामान्य कॉलेजों के छात्रों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग की थी.
उनका कहना था कि समेस्टर सिस्टम होने के कारण ऑटोनॉमस कॉलेजों के छात्रों को सामान्य कॉलेज के छात्रों से बेहतर अंक मिला है. इसलिए दाखिले के दौरान उन्हें लाभ मिल रहा है. इस मुद्दे पर गुरुवार को एआइडीएसओ ने वाइस चांसलर का अपरा: 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक घेराव भी किया. फॉर्म की कीमत घटीएआइडीएसओ के कोलकाता जिला सचिव मलय पाल ने बताया कि सीयू में नियमित विषयों को छोड़ कर बाकी दूसरे विषयों के फार्म की कीमत इस साल 15 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये कर दिया गया हालांकि विरोध प्रदर्शन के बाद गुरुवार से उसे वापस 15 रुपये कर दिया गया. मालूम हो कि इन विषयों में पाली, संस्कृत, रशियन ओद विषय भाषा शामिल हैं(प्रभात खबर,कोलकाता,23.7.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।