मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जुलाई 2010

जामिया ओपन लर्निंग के फॉर्म अगस्त में मिलेंगे

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में अगस्त के पहले हफ्ते से फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में डीयू में दाखिला न मिल सके छात्रों के लिए ये एक सुनहरा मौका है। साथ ही जामिया ने ओपन लर्निंग के माध्यम से इस वर्ष बीए प्रोग्राम कोर्स शुरू करने का फैसला किया है।

इस कोर्स को यूनिवर्सिटी का सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग (सीडीओएल) कराएगा। जामिया ने इस साल से ही रेगुलर बीए प्रोगाम कोर्स को बंद कर दिया था लेकिन अब यूनिवर्सिटी ने छात्रों को राहत देते हुए इस कोर्स को डिस्टेंस माध्यम में चलाने का अहम फैसला लिया है। इसके अलावा नए सत्र से ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम) कोर्स भी शुरू किया गया है। यूनिवर्सिटी अधिकारियों का कहना है कि अभी एक-दो और कोर्स को डिस्टेंस माध्यम में चलाने का फैसला किया जा सकता है। यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल ने हाल में नियमित बीए प्रोग्राम को बंद कर दिया था।

यूनिवर्सिटी के इस फैसले के बाद उन छात्रों को निराशा हाथ लगी थी जो नए सत्र से इस कोर्स में दाखिला लेने की सोच रहे थे। अब यूनिवर्सिटी ने बीए प्रोग्राम कोर्स को डिस्टेंस माध्यम में चलाकर उन हजारों छात्रों को राहत दी है। यूनिवर्सिटी अधिकारियों के मुताबिक नए बीए प्रोगाम के फॉर्म अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह से मिलने शुरू हो जाएगें। वहीं एचआरएम के फॉर्म भी अगस्त के पहले या दूसरे हफ्ते से मिलने शुरू हो रहे हैं। बता दें कि जामिया के सीडीओएल द्वारा एमए अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, समाजशास्त्र, पीजीडीजी, डीईसीसीई, बीबीआई,बीकॉम और बीएड कोर्स कराया जाता है(हिंदुस्तान,दिल्ली,24.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।