मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जुलाई 2010

झारखंड के 452 छात्र पंजाब और कर्नाटक में पढ़ेंगे

झारखंड के 452 छात्र इस बार पंजाब के लवली प्रोफ़ेशनल विश्वविद्यालय और कर्नाटक के रूरल इंस्टीटय़ूट ऑफ काउंसिल में पढ़ने जायेंगे. दोनों संस्थानों में दाखिले की औपचारिकताएं झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद से पूरी की जायेंगी. पर्षद की ओर से ही छात्रों के नाम की अनुशंसा की जायेगी. लवली प्रोफ़ेशनल विश्वविद्यालय में 434 और रूरल इंस्टीटय़ूट में 28 छात्रों का नामांकन होना है.

विज्ञान, प्रावैधिकी विभाग के निदेशक अरुण कुमार ने बताया कि इन दोनों संस्थानों का चयन सरकार ने कैबिनेट के माध्यम से किया है. सरकार राज्य के 13 पोलिटेक्निक्क , झारखंड मिनी टूल रूम दुमका और रांची, अल कबीर पोलिटेक्निक्क जमशेदपुर, केके पोलिटेक्िनक जमशेदपुर, सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी, आइएसएम पुनदाग रांची और विद्या मेमोरियल इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा स्तरीय पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों के नाम की अनुशंसा करेगी.

जानकारी के अनुसार, लवली प्रोफ़ेशनल विश्वविद्यालय पंजाब में इलेक्रिटकल इंजीनियरिंग के लिए 18, इसीइ में 60, मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 54, सीएसइ में 60, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 60, सिविल इंजीनियरिंग में 60, आइटी में 60 और बायोटेक्नोलॉजी में 60 विद्यार्थियों का नामांकन होना है. ये सभी सीटें अनारक्षित हैं. झारखंड के 13 पोलिटेक्िनक में 1001 सीटें विभिन्न ट्रेडों में हैं.

झारखंड के दो मिनी टूल रूम में 47, अल कबीर संस्थान में 148, केके पोलिटेक्निक में 101, सेंटर फॉर बायोटेक्नोलाजी में 101, आइएसएम पुनदाग में 60 और विद्या मेमोरियल इंस्टीटय़ूट में 243 छात्रों का नामांकन होना है(प्रभात खबर,रांची,22.7.2010).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।