पॉलीटेक्निक में मनचाही ब्रांच न पाने वाले और प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। एक पखवारे में प्रदेश में 50 प्राइवेट पॉलीटेक्निक को प्राविधिक शिक्षा परिषद सम्बद्धता प्रदान कर देगा। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि तकरीबन 30 प्राइवेट पॉलीटेक्निक संस्थानों की संबद्धता की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि दो दर्जन से अधिक पाइप लाइन में हैं। इन सबको पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा की दूसरी काउंसिलिंग में शामिल कर लिया जाएगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) की काउंसिलिंग अन्तिम चरण में है। ग्रुप ए की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। मनचाही ब्रांच न मिलने से हजारों अभ्यर्थियों ने पॉलीटेक्निक में प्रवेश नहीं लिया। अब ऐसे अभ्यर्थियों को पॉलीटेक्निक करके करियर बनाने का मौका मिलेगा। प्रदेश में जल्द ही तकरीबन 50 प्राइवेट पॉलीटेक्निक संस्थानों को मान्यता मिलने वाली है। इन सभी को कोर्स के अनुसार 240 से 480 सीटें दी गईं हैं। नये पॉलीटेक्निक जुड़ने से 10,000 से अधिक सीटों का इजाफा हो जाएगा। सभी को पॉलीटेक्निक की दूसरी काउंसिलिंग में शामिल किया जाना है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके गोविल ने बताया कि जो अभ्यर्थी प्रवेश ले चुके हैं और ब्रांच बदलना चाहते हैं, उनको भी मौका दिया जाएगा। हालांकि छात्र ने यदि किसी कालेज में प्रवेश लिया है, तो उसको फीस वापस नहीं की जाएगी। पॉलीटेक्निक की खाली सीटों पर भी काउंसिलिंग अगस्त के दूसरे सप्ताह में शुरू की जाएगी।(दैनिक जागरण,लखनऊ,21.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।