मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जुलाई 2010

राजस्थानः बेस्ट स्कूल को मिलेंगे 50 हजार

बोर्ड के रिजल्ट, खेलकूद, सांस्कृतिक व साहित्यिक इवेंट में अपनी छाप छोड़ने वाले स्कूल को शिक्षा विभाग देगा बेस्ट स्कूल का खिताब। यह ईनाम तीन कैटेगिरी जिला, मंडल व राज्य स्तर पर मिलेगा। इसके लिए गवर्नमेंट के सैकंडरी व सीनियर सैकंडरी स्कूलों से 31 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं।

राज्य सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सहयोग से सैकंडरी एवं सीनियर सैकंडरी स्कूलों के लिए यह सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार योजना शुरू की गई है। आवेदन पत्र में संस्थाप्रधान को 1 जुलाई 2009 से 30 जून 2010 तक की उपलब्धियों का ब्यौरा देना होगा।

25 से 50 हजार तक का ईनाम

उपनिदेशक ( माध्यमिक) मुध सोरल ने बताया कि जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्कूल चुने जाने पर 25 हजार, मंडल स्तर पर 40 हजार तथा राज्य स्तर पर 50 हजार का पुरस्कार मिलेगा। पुरस्कार राशि में 60 प्रतिशत राशि शैक्षणिक स्तर सुधारने (पुस्तकें, प्रयोगशाला उपकरण ) पर खर्च की जाएगी। 20 प्रतिशत राशि संस्था प्रधान, 10 प्रतिशत शिक्षकों व 10 प्रतिशत मंत्रालयिक व चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को मिलेगी।

इस आधार पर होगा चयन

सैकंडरी स्कूल में 10वीं बोर्ड एग्जाम एवं सीनियर सैकंडरी स्कूल में 10 व 12 वीं (सभी संकायों का समेकित) का रिजल्ट का ब्यौरा देना होगा। शिक्षा विभाग व स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल द्वारा जिला, राज्य एवं राष्ट्रस्तर पर प्राप्त एकल अथवा सामूहिक उपलब्धि की जानकारी देनी होगी।

शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्टूडेंट्स के जिला, राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर भाग लेने का अलग-अलग विवरण देना होगा। स्कूल में जनसहयोग से कराए कार्यो, कंप्यूटर उपयोग का विवरण, स्कूल के विकास एवं विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए राजकीय मद में आबंटित राशि के उपयोग का विवरण देना होगा(दैनिक भास्कर,कोटा,23.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।