हैदराबाद की तर्ज पर अब रायपुर में भी छत्तीसगढ़ निर्माण अकादमी की स्थापना की जाएगी। इसमें छोटे-छोटे कामों से लेकर बड़े कामों का प्रशिक्षण युवाओं को दिया जाएगा। श्री नेताम ने बताया कि छत्तीसगढ़ निर्माण अकादमी नई राजधानी में खोली जाएगी। इसके लिए 30 एकड़ जमीन सुरक्षित की जा रही है। पहले चरण में पांच एकड़ में निर्माण कार्य किया जाएगा, उसके बाद दूसरे चरण पूरे क्षेत्र को लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ निर्माण अकादमी अकादमी में बढ़ई और राजमिस्त्री से लेकर पेंटिंग बिजली और अन्य तकनीकी कामों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री नेताम ने बताया कि अकादमी के संचालन के लिए भारत सरकार कंस्ट्रक्शंस इंडस्ट्री डेवलपमेंट कौ¨सल के साथ एमओयू किया गया है। राज्य में इसके लिए फर्म्स सोसाइटी का गठन किया गया है। इसमें मुख्य सचिव अध्यक्ष होंगे। आवास एवं पर्यावरण, पीडब्लूडी विभाग के प्रमुख सचिव, भारत सरकार के प्रतिनिधि, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के सीइओ इसके सदस्य बनाए गए हैं। आवास एवं पर्यावरण विभाग को इसके लिए नोडल विभाग बनाया गया है। सरकार अब इसके लिए राशि जारी करेगी और शीघ्र इस पर काम शुरू होगा(दैनिक भास्कर,रायपुर,22.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।